team-india-star-spinner-r-ashwin-can-take-retirement-from-cricket-after-ind-vs-eng-dharamshala-test

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. शुरुआती 4 टेस्ट के बाद टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है. 5 वां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. इस टेस्ट को जीत भारतीय टीम (Team India) जहां अपने जीत के अंतर को 4-1 करना चाहेगी वहीं इंग्लैंड की कोशिश जीत के साथ सीरीज की समाप्ती 3-2 से करने की होगी. इसी बीच टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.

क्या धर्मशाला टेस्ट के बाद संन्यास लेगा ये दिग्गज?

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में आर आश्विन (R Ashwin) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. पिछले एक दशक में वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता में बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन 37 साल के हो चुके अश्विन की फिटनेस हमेशा से आलोचना के घेरे में रही है और अब टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा धीमा नहीं रहा बल्कि वनडे क्रिकेट की तरह फास्ट हो गया है. ऐसे में सिंतबर में 38 साल के होने वाले अश्विन क्या अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं ये चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है.

खुद दिया था बड़ा बयान

R Ashwin
R Ashwin

आर अश्विन (R Ashwin) के संन्यास लेने की चर्चा यूं ही नहीं चल रही. दरअसल, कुछ समय पहले अपने यूट्युब चैनल पर उन्होंने कहा था कि, अब उनके संन्यास लेने का समय आ गया है. भारत (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज सितंबर-अक्टूबर में खेलनी है. तब तक अश्विन 38 साल के हो जाएंगे ऐसे में ये संभावना जताई जा रही है कि कमजोर फिटनेस वाले अश्विन क्या इंग्लैंड सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

अनिल कुंबले ने दिया है ये टास्क

Anil Kumble
Anil Kumble

धर्मशाला टेस्ट आर अश्विन (R Ashwin) के करियर का 100 वां टेस्ट होगा. वे 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14 वें खिलाड़ी बनेंगे. अश्विन 99 टेस्ट में 507 विकेट ले चुके हैं और भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

बहुत पहले अश्विन ने कहा था कि वे अनिल कुंबल (Anil Kumble) के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ना चाहेंगे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में जब उन्होंने 500 वां विकेट लिया तो कमेंट्री पैनल में मौजूद कुंबले ने उन्हें कम से कम 620 टेस्ट विकेट लेने के बाद ही संन्यास लेने की सलाह दी थी. बता दें कि अनिल ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. वहीं अश्विन 116 वनडे में 156 और 65 टी 20 में 72 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी गिरी BCCI की गाज, अब टीम इंडिया से पहले खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

ये भी पढ़ें- ‘ये कैसी मनमानी है…’, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर और ईशान पर नहीं थम रहा विवाद, अब इस खिलाड़ी ने जय शाह पर कसा तंज