बड़ी खबर: भारत के स्टार स्पिनर ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, 37 की उम्र में किया संन्यास का ऐलान
Published - 22 Aug 2025, 11:56 AM | Updated - 22 Aug 2025, 12:02 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को आगामी टूर्नामेंट एशिया कप 2025 और आईसीसी वनडे महिला विश्वकप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया है। चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम में कई स्टार प्लेयर्स को स्थान नहीं मिला सका है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी है।
इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने संन्यास की बात कहकर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। 37 साल के गेंदबाज द्वारा क्रिकेट को अलविदा कहने की फैंस हैरान रह गए हैं। कौन है ये खिलाड़ी ? जानिए...
Team India के स्टार स्पिनर ने किया संन्यास का ऐलान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) को 30 सितंबर से आईसीसी वनडे विश्वकप 2025 खेलना है। ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। टूर्नामेंट के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी गौहर सुल्ताना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए गौहर सुल्ताना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "सालों तक भारतीय जर्सी को गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ पहनने के बाद अब समय आ गया है कि मैं अपने क्रिकेट सफर के सबसे भावुक पल को लिखूं। यादों से भरे दिल और कृतज्ञता से भरी आंखों के साथ मैं खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं"।
साल 2014 में खेला था Team India के लिए आखिरी मैच
37 साल की गेंदबाज गौहर सुल्ताना ने साल 2008 में भारतीय टीम (Team India) के लिए टी-20 और वनडे में डेब्यू किया था। वो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर थीं। उन्होंने आखिरी टी-20 मैच साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी वनडे मैच भी साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वो लीग मैचों में टीम का हिस्सा रही हैं। लेकिन भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में असमर्थ रही हैं। जिसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
कैसा रहा है गौहर सुल्ताना का करियर
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ स्पिनर गौहर सुल्ताना के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने वनडे और टी-20 में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 50 वनडे और 37 टी20 मैच खेले थे। जहां पर 50 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 66 विकेट चटकाए हैं। उनका वनडे में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 4 रन देकर 4 विकेट है। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 96 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें, तो उन्होंने 37 टी-20 मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए हैं।
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर