इन 5 खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन से कर दिया IPL 2022 का पूरा मजा किरकिरा, फैंस को थी इनसे काफी उम्मीद

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli-Rohit Sharma-Rishabh Pant-Team India

Team India: आईपीएल 2022 समाप्त हो चुका है और आईपीएल को अपना नया विजेता भी मिल गया है. गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.

वहीं इस पूरे सीज़न में भारत को कुछ और नई युवा प्रतिभाएं मिली हैं जिनको हम भविष्य में ज़रूर भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व करते हुए देखेंगे. हालांकि वहीं अगर भारतीय टीम के टॉप खिलाड़ियों की बात करें तो तकरीबन हर किसी ने इस साल आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा निराश किया है.

इतना ही नहीं बल्कि साथ ही इस सीज़न अपनी टीम की नैया भी डुब्वाई है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं भारतीय टीम (Team India) के 5 स्टार खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ने में बखूबी नाकाम रहे.

1) रोहित शर्मा

Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी निराशाजनक रहा है. उन्हें आईपीएल में लगातार पारी का आगाज़ करते हुए रन बनाने के लिए जूझता हुआ देखा गया है. इतना ही नहीं बल्कि हिटमैन आईपीएल 2022 में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए.

आईपीएल 2022 में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने खेले गए 14 मैचों में 19.14 की ख़राब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 268 रन बनाए. इससे कम रन रोहित ने किसी भी आईपीएल सीज़न में नहीं बनाए हैं. वहीं ऐसा भी पहली बार देखने को मिला है जब शर्मा जी किसी आईपीएल सीज़न में एक भी अर्धशतक ना लगा पाए हो.

2) विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली का भी बल्ला आईपीएल 2022 में खामोश रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद विराट आईपीएल में भी रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए. शायद ही इससे पहले विराट को रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए किसी ने देखा होगा.

विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल 2022 में कुल 16 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 22.73 की मामूली औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 341 रन बनाए. वहीं इस सीज़न विराट का स्ट्राइक रेट भी महज़ 115.99 का रहा. हालांकि कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को भी मिले हैं. लेकिन उनमे से एक पारी में विराट बिलकुल भी अपने नियंत्रण में नज़र नहीं आए थे.

3) ऋषभ पंत

Rishabh Pant IPL 2022

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भी अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज़्यादा निराश किया. पंत से उनकी टीम और उनके फैंस को काफी ज़्यादा उम्मीदें थी. जिनपर वह खरे होने में बखूबी नाकाम रहे. हालांकि पंत को इस सीज़न में कुछ अच्छे स्टार्ट भी मिले. लेकिन वह उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए.

ऋषभ ने आईपीएल 2022 में खेले गए 14 मुकाबलों में 30.91 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 340 रन बनाए. वहीं पंत भी इस सीज़न अर्धशतक जमाने में नाकाम रहे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि पंत किसी सीज़न में अर्धशतक नहीं लगा पाए हो.

4) मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

पंजाब किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल के लिए भी आईपीएल 2022 का सीज़न काफी खराब साबित हुआ. मयंक ने शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम के लिए पहले पारी का आगाज़ किया. जिसमें वह बिलकुल भी सफल नहीं हो पाए.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कराने का फैसला किया. लेकिन वो भी मयंक को बिलकुल रास नहीं आया. आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2022 में खेले गए 13 मैचों में 16.33 की साधारण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 196 रन बनाए और सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया. इनके फॉर्म का असर पंजाब किंग्स के प्रदर्शन पर भी बखूबी देखने को मिला.

5) रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था. हालांकि कप्तानी का दबाव जडेजा के प्रदर्शन पर बखूबी देखने को मिला. जडेजा ना तो बल्लेबाज़ी में वो कमाल कर पाए और ना ही उनकी गेंदबाज़ी में वो धार दिखी.

वहीं फिर वह बीच सीज़न में ही इंजर्ड हो गए थे जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा था. आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 में कुल 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 19.33 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 116 रन ही बनाए. वहीं गेंदबाज़ी में जड्डू सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए.

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja MAYANK AGARWAL rishabh pant IPL 2022