एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

Published - 24 Sep 2025, 06:13 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:38 PM

Team India Star Player Got Injured Before Asia Cup 2025 Final Also Out Of West Indies Test Series

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया लीग स्टेज के बाद अब सुपर-4 के मुकाबले खेल रही है। जहां पर सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तान को मात दी है। अब टीम इंडिया का बांग्लादेश के साथ मैच होना है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा है। सिर्फ ये ही नहीं, ये गेंदबाज अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं होगा, ये भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में होने जा रही सरफराज खान की एंट्री, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Asia Cup 2025 फाइनल से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बांग्लादेश के साथ सुपर-4 का मैच खेलने वाली है। लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंजर्ड हो गए हैं। हालांकि, वो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर यश राठौड़ ने की बल्लेबाजी

दरअसल, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ लखनऊ में दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इंजर्ड हो गए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के दौरान सिर पर बाउंसर लगी थी। जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर यश ठाकुर बैटिंग करने आए थे।

पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर लगी थी। लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी। लेकिन तीन ओवर के बाद उन्हे दिक्कत लगी और वो बाहर चले गए। उनके स्थान पर यश ठाकुर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। प्रसिद्ध कृष्णा 16 रन बनाकर मैदान से गए थे।

वेस्टइंडीज सीरीज से हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में टीम इंडिया की इंग्लैंड टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा थे। उन्हें आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका मिलेगा, ये तय माना जा रहा था। लेकिन अब गेंदबाज की इंजरी की समस्या को देखते हुए कहा जा रहा है कि उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां पर उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं।

Asia Cup 2025 के बाद होगी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2025) खेल रही है। जहां पर लीग स्टेज में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब सुपर-4 के मैच खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की सेना ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को दो बार शिकस्त दी है। अब आज यानी कि 24 सितंबर को भारतीय टीम को बांग्लादेश और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ मुकाबला खेलना है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) के फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना तय माना जा रहा है, जोकि 28 सितंबर को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। बताते चलें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा का डेब्यू, रोहित शर्मा बाहर... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

team india IND vs WI Prasidh Krishna asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। ये सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 100 मैच खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया को 23 टेस्ट में जीत और 30 टेस्ट में हार मिली है। वहीं, 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।