संन्यास के कगार पर खड़े इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, 175 के स्ट्राइक रेट से रन कूट जीत में बदली हारी हुई पारी

Published - 04 Nov 2023, 12:00 PM

team india star mandeep singh hit 63 runs at just 36 balls in syed mushtaq ali trophy 2023 final

Team India: विश्व कप 2023 के साथ ही भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) भी खेली जा रही है. टी 20 फॉर्मेट के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के लिए खेल चुके दर्जनों खिलाड़ी खेल रहे हैं और दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) में एक बार फिर से अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं. पंजाब के एक ऐसे ही खिलाड़ी ने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई है बल्कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है.

तूफानी पारी खेल टीम को फाइनल में पहुँचाया

Mandeep Singh
Mandeep Singh

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए. पंजाब ने 184 का विजयी स्कोर 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. पंजाब की इस 6 विकेट से जीत में मंदीप सिंह (Mandeep Singh) की बड़ी भूमिका रही. इस धुरंधर खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाकर पंजाब की जीत सुनिश्चित की.

7 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

Mandeep Singh
Mandeep Singh

मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला था. 3 टी 20 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 87 रन बनाए. इनका टॉप स्कोर 52 रन नाबाद था. लेकिन इस सीरीज के बाद मंदीप सिंह को टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला. पिछले 7 साल से वे लगातार टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसा रहा है मंदीप सिंह का घरेलू करियर

Mandeep Singh
Mandeep Singh

31 साल के मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने 92 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक और 33 अर्धशतक जड़ते हुए 6232 रन बनाए हैं. वहीं 125 लिस्ट ए मैचों में 4 शतक और 27 अर्धशतक जड़ते हुए 3740 रन बनाए हैं. वहीं 206 टी 20 मैचों में 3873 रन उनके नाम हैं. मंदीप सिंह 111 IPL मैचों में 6 अर्धशतक जड़ते हुए 1706 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- भारत का विजयरथ रोकने के लिए टेंबा बवूमा चलेंगे चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करेंगे शामिल, रोहित-विराट की बढ़ी मुसीबत

Tagged:

team india Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 mandeep singh