भारत को नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत, 1 ओवर में 3 विकेट लेने वाला जगह लेने को तैयार

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज है। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उन्हें रिप्लेस करने के लिए अर्शदीप सिंह ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Arshdeep replace Jasprit Bumrah in T20I

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा समय में भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। अपनी प्रतिभा से उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में खुद को भारतीय टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज बनाया है। आज टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी का आक्रमण उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमता है।

लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनकी जगह लेने के लिए एक और स्टार गेंदबाज ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में बुमराह की जगह भारतीय गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: टी20 सीरीज के बाद ये दिग्गज ऑलराउंडर करेगा संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

भारत का प्रमुख गेंदबाज बनता जा रहा है ये खिलाड़ी

Arshdeep became main bowler of Team India

भारत के क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाजी की अपनी परंपरा रही है। इसी परंपरा को अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आगे बढ़ाया है। पिछले दो सालों में इस स्टार गेंदबाज ने वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 17 विकेट चटकाकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे थे। इस विश्व कप में बुमराह का जादू भी इस खिलाड़ी के सामने कम पड़ गया था। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकार अर्शदीप ने आने वाले समय में विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने का ऐलान कर दिया है। 

गेंदबाजी में विविधता बड़ी ताकत

Arshdeep Singh bowling techniques

अर्शदीप की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी की विविधता है। हर परिस्थिती के मुताबिक उनके पास अलग-अलग विकल्प मौजूद रहते हैं। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने के अलावा उनके पास अंतिम ओवरों में आकर सटीक यॉर्कर और तेज तर्रार बाउंसर्स डालने की कला भी है। उनकी यही कला और विविधता उन्हें विदेशी और घरेलु धरती इस विकेट हासिल करने में मदद करती है। 

क्या Team India को अब नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत?

Team India doesn't need Bumrah Anymor

जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। टीम में उनका होना ही बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी है। वह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो बुमराह का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। धीमी पिचों पर भी उनकी गेंदबाजी में अलग धार धेखने को मिलती है।

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया को उनकी गैरमौजूदगी में मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकाल कर दे सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद शायद ही भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह से ऊपर फिलहाल किसी और गेंदबाज को देखने के बारे में सोचे। बुमराह का कद इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जितना ही बड़ा है।  

Jasprit Bumrah और Arshdeep Singh का करियर

Arshdeep vs Bumrah

जसप्रीत बुमराह का करियर-

  • टेस्ट- 38 मैच, 170 विकेट
  • वनडे- 89 मैच, 149 विकेट
  • टी20- 70 मैच, 89 विकेट
  • आईपीएल- 133 मैच, 165 विकेट

अर्शदीप सिंह का करियर-

  • वनडे- 8 मैच, 12 विकेट
  • टी20- 55 मैच, 86 विकेट
  • आईपीएल- 65 मैच, 76 विकेट

यह भी पढ़ेंः Arshdeep Singh ने जबरदस्त कमबैक कर इन 2 गेंदबाजों का खत्म किया करियर, चाहकर भी टीम इंडिया में नहीं कर पाएंगे वापसी

jasprit bumrah