IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएगा टीम इंडिया का ये स्टार ऑलराउंडर, पिछले सीजन 9 मैच में लिये थे सिर्फ 5 विकेट

Published - 27 Sep 2024, 03:40 AM

IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रह जाएगा टीम इंडिया का ये स्टार ऑलराउंडर, पिछले सीजन 9 मैच में लिये थे सि...

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में खेलेगा.

लेकिन, बड़ी नीलामी में टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर अनसोल्ड रह सकता है. क्योंकि, खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय खिलाड़ी ने पिछले 9 मैचों साधारण प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजियां उन्हें खेरीदने में से कतरा सकती है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में..

ये खिलाड़ी IPL 2025 में रह सकता सकता अनसोल्ड

नीलामी में उतरने से पहले फ्रेंचाइजी कड़ा होम वर्क करके ऑक्शन में आती है. उनकी निगाहें विश्व भर में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर रहती है. जो खिलाड़ी अच्छा करते हैं वह उन्हें मार्क कर लेती है. जबकि फ्लॉप रहने वाले खिलाड़ियों का नाम सूची से हटा कर देती हैं.

ये सब ऑक्शन में उतने से पहले प्लानिंग का हिस्सा होता है. वहीं भारतीय ऑल राउंडर ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पिछले साल उनका आईपीएल में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जिसकी वजह से फ्रेंचाइंजिया बोली लगाने से बचना चाहेंगी.

Shardul Thakur को CSK को खरीदना पड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को IPL 2024 से पहले रिलीज कर दिया. लेकिन, ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन पर भरोसा दिखाकर 4 करोड़ में खरीद लिया.

मगर, ठाकुर ने अपनी परफॉर्मेस से फ्रेंचाइजी का दिल तोड़ दिया, बता दें कि शार्दुल ने पिछले साल 9 मैच खेले. जिसमें 9.76 की महंगी इकॉनॉमी से 5 विकेट ही ले सके.

IPL में ऐसा रहा करियर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Takur) के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डाले तो कोई खास नहीं रहा हैउन्होंने अब तक खेले 94 मैचों में 95 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 36 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

शार्दुल बैटिंग में भी अच्छा परफॉर्म नहीं सकें हैं. बता दें 95 मैचों की 37 पारियों में 12.28 की खराब औसत से सिर्फ 307 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वश्रेष्ठ 68 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा उनका कोई दूसरा अर्धशतक नहीं है.

यह भी पढ़े: ईशान किशन की फिर चढ़ी बलि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सीरीज से भी बाहर, इस विकेटकीपर ने मारी बाजी

Tagged:

indian cricket team IPL 2025 Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.