"अच्छा होता अगर वो क्रिकेटर न बनता", इस भारतीय सीनियर क्रिकेटर के पिता ने उगला जहर, अपने ही बेटे को दी बददुआ

Published - 09 Feb 2024, 08:02 AM

"अच्छा होता अगर वो क्रिकेटर न बनता", Team India के सीनियर क्रिकेटर के पिता ने उगला जहर, अपने ही बेटे...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर फैंस जान छिड़कते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए वे हजारों रुपये खर्च कर देते हैं तो घंटों समय बर्बाद कर देते हैं. लेकिन ये क्रिकेटर जितने अच्छे क्रिकेट के मैदान पर होते हैं उतने ही अच्छे निजी जिंदगी में हो इसकी कोई गारंटी नहीं. पूर्व में भी कई क्रिकेटरों की निजी जिंदगी के राज ने फैंस को होश उड़ाए हैं. एक बार फिर ऐसी ही खबर आ रही है जो मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के एक बड़े क्रिकेटर से जुड़ी हुई है.

इस दिग्गज के पिता का बड़ा आरोप

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हैं. उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. वे लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और लोकप्रियता के साथ साथ अरबों रुपये कमाते हुए आलिशान जिंदगी जीते हैं लेकिन अब उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा (Anirudhsinh Jadeja) ने उन पर उन्हें अनदेखा करने और उनसे रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है. इस खबर भारतीय क्रिकेट फैंस और जडेजा फैंस को निश्चित रुप से ठेस पहुँचाई है.

रिवाबा की वजह से टूटा रिश्ता

Ravindra Jadeja-Rivaba Jadeja
Ravindra Jadeja-Rivaba Jadeja

दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि, शादी के पहले उनके और जडेजा के बीच रिश्ते सामान्य थे लेकिन शादी के 2-3 महीने बाद विवाद शुरु हो गया. रवि अपनी पत्नी के अनुसार चलने लगा. वो नहीं मेरी बात सुनता और न ही मेरा आदर करता. वे दोनों अब कहीं और रहते हैं जबकि मैं अकेले रहता हूँ. हमारे बीच अब बाप बेटे जैसा रिश्ता नहीं रहा.

अच्छा होता अगर क्रिकेटर न होता

Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja
Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पिता ने बेहद दुखी मन से कहा कि, अच्छा होता अगर मैंने उसे क्रिकेटर न बनाया होता. अगर वो क्रिकेटर न होता तो मेरे पास रहता. वो मेरा बेटा है उसके द्वारा उपेक्षा मुझे दुख देती है. बता दें कि जडेजा के पिता ने सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए उन्हें क्रिकेटर बनाया. आज जब वे बेहद सफल हैं और अरबों के मालिक हैं तो उन्होंने अपने पिता को ही छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा के घर में मचा कलेश, पिता ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप, बेटे से भी सरेआम तोड़ा रिश्ता

ये भी पढ़ें- घर में ही टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले ही मैच से रोहित शर्मा निकालेंगे बाहर

Tagged:

team india ravindra jadeja Anirudhsinh Jadeja