राम मंदिर कार्यक्रम के लिए टीम इंडिया के इन 2 दिग्गजों समेत 7 हजार लोगों को आया बुलावा, इस खास काम के लिए मिला इनविटेशन

Published - 07 Dec 2023, 05:21 AM

team india stalwarts sachin tendulkar and virat kohli invited for ram mandir pran pratishtha ceremon...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी भी अन्य क्षेत्र के स्थापित और बड़े नामों की तुलना में कहीं ज्यादा लोकप्रिय होते हैं. इसलिए अगर किसी स्थान पर उनकी मौजूदगी होती है तो उस इवेंट को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ जाती है. यही वजह है कि सरकार या किसी अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाले समारोह में क्रिकेटर्स को बुलाया जाता है. जनवरी 2024 में एक ऐसे ही भव्य कार्यक्रम में टीम इंडिया (Team India) के दो बड़े क्रिकेटर्स को बुलावा आया है.

Team India के दो बड़े क्रिकेटर्स को न्योता

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

22 जनवरी 2024 का दिन भारतीय इतिहास के लिए स्वर्णिम होने वाला है. सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद 2019 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था. 22 जनवरी को 2024 को मंदिर के प्रांगण में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस भव्य अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के दो बड़े क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी निमंत्रण भेजा गया है.

क्या क्रिकेटर्स दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी?

Virat Kohli (8)
Virat Kohli

22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वाले आयोजन में पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के उपस्थित रहने की संभावना है लेकिन विराट कोहली मौजूद रहेंगे या नहीं. इस पर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है. ये सीरीज 25 जनवरी से शुरु होगी. इसलिए विराट कोहली उस वक्त टीम इंडिया (Team India) के साथ होंगे. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. देखना होगा विराट पहुँच पाते हैं या नहीं.

7000 लोगों को भेजा गया न्योता

Narendra Modi
Narendra Modi

22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए टीम इंडिया (Team India) के 2 दिग्गजों को ही नहीं बल्कि मंदिर निर्माण न्यास समीति ने धर्म, राजनीति, व्यवसाय, खेल, सिनेमा, साहित्य और समाज के अन्य वर्गों के लगभग 7000 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और मंदिर निर्माण समीति मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को वैश्विक और भव्य बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings में हुआ बड़ा उलटफेर, ऋतुराज ने सूर्या को दिया बड़ा झटका तो शुभमन गिल से कुछ ही कदम दूर है रोहित-विराट

ये भी पढ़ें- ‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर बने जय शाह, तो फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Tagged:

sachin tendulkar team india Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.