ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया आई सामने, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज को 9 महीने बाद मिला वापसी का मौका
Published - 11 Jul 2025, 12:53 PM | Updated - 11 Jul 2025, 01:16 PM

Table of Contents
Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया को 13 अगस्त से 17 अगस्त 2025 के बीच कंगारुओं के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है।
चयनकर्ताओं ने इस एकदिवसीय सीरीज के लिए दिल्ली कैपिटल्स की एक स्टार बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका दिया है। यह धाकड़ बल्लेबाज करीब 9 महीने से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा था, लेकिन अब आखिरकार उन्हें वनडे टीम में वापसी का मौका मिल रहा है।
Delhi Capitals के बल्लेबाज को मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) की धाकड़ सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर वनडे टीम में वापसी का मौका दिया है। दरअसल, इस साल अगस्त में भारतीय ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ तीन मैच की अनौपचारिक वनडे श्रृंखला खेलनी है, जिसकी शुरुआत 13 अगस्त को होगी, जबकि अंतिम वनडे मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा।
इन सभी मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी ब्रिस्बेन क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2024 अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया था।
पिछले साल शेफाली को 6 वनडे मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन तब वह केवल 108 रन ही बना सकीं और टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गईं। अब एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है, जिसे वह अपने हाथ से बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहेंगी।
टी20 सीरीज से की वापसी
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए शेफाली वर्मा का चयन किया गया है। लेकिन इंग्लिश महिला टीम के विरुद्ध खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से उन्हें बाहर रहना पड़ा है। अब तक टी20 में शेफाली ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ चार टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 20, 3, 47 और 31 का स्कोर बनाया है।
वह अब तक चार पारियों में 144.28 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं। हालांकि, वह अब तक इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं, लेकिन बतौर प्रारंभिक बल्लेबाज वह निरंतर टीम की जीत में अपना योगदान दे रही हैं।
विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका
भारतीय टीम की 21 वर्षींय प्रारंभिक बल्लेबाज शेफाली वर्मा के पास इस साल भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के दल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर होगा, लेकिन उसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीनों मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।
बता दें कि, शेफाली महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करती हैं और डब्ल्यूपीएल 2025 में उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 152.76 के धांसू स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।
शेफाली के बल्ले के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 8 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वह दिल्ली के लिए शीर्ष स्कोरर रही थीं।
राधा यादव संभालेंगी कमान
भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली अनऑफिशयल वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (Team India) की कमान 25 वर्षींय राधा यादव को सौंपी है, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। राधा ने भी अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था।
वहीं, उप कप्तान के तौर पर चयनकर्ताओं ने मिन्नू मणि का चुना है। मिन्नु ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं। अब राधा की कप्तानी में इंडिया ए टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में विजयी पताका फहराते नजर आएंगे। वहीं, टीम में प्रिया मिश्रा को भी शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिली है।
एकदिवसीय Team India बनाम ऑस्ट्रेलिया ए दौरा:
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
Tagged:
team india ind vs aus Delhi Capitals cricket news Shafali Verma India A Vs Australia A IND A tour of Australiaऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर