ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, 16 सदस्यीय दल में रोहित-विराट-शमी-हार्दिक-जडेजा की एंट्री
Published - 28 Jul 2025, 08:01 AM

Team India : भारत और श्रीलंका को साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2027 की एक साथ मिलकर मेजबानी करनी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की नजर खिताब जीतने पर होगी. वनडे विश्व कप में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है.
लेकिन, उससे पहले भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया है. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने का मौका मिल सकता है. आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
सितंबर में IND vs AUS के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबित भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को इस साल अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरूआत सितंबर में होगी. सीरीजा पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ, दूसरे वनडे 23 सितबंर को एडिलेड ओवल में, और तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में फैंस को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
रोहित-विराट की Team India में होगी वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों मैदान से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. बीसीसीआई लंबे समय तक विराट-रोहित को मैदान से बाहर नहीं रखना चाहेगा.
क्योंकि, साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का मुख्य चेहरा होंगे. बता दें कि उससे पहले इस जोड़ी की पूरी कोशिश रहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेकर अपनी फॉर्म को बरकार रखा जाएगा। इसके साथ ही ये साबित किया जाए कि क्यों दोनों इस विश्व कप में हिस्सा लेना डिजर्व करते हैं.
कोच गंभीर ने जिसे किया टीम इंडिया से बेदखल, वहीं दिग्गज बना टीम का नया हेड कोच
शमी-हार्दिक और जडेजा को भी मिल सकता है मौका
चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट के बाद शमी ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है कि उन्होंने इस सीरीज से पहले अपने फार्म हाउस पर बनी पिच पर अभ्यास करना शुरु कर दिया.
उन्होंने चयनकर्ताओं को वापसी के हिंट दे दिए हैं. इनके अलावा स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में वापसी का कॉल मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग से टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीताने का माद्दा रखते हैं. फिलहाल जडेजा इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं तो पांड्या अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं.
IND vs AUS 2025 वनडे सीरीज कार्यक्रम
मैच | तारीख (IST) | स्थान (Stadium) | प्रारंभ समय (IST) |
---|---|---|---|
1st ODI | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम, पर्थ | सुबह 9:00 बजे |
2nd ODI | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | सुबह 9:00 बजे |
3rd ODI | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | सुबह 9:00 बजे |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma australia vs india IND vs AUS 2025 IND vs AUS 2025 ODI Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर