ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए सामने आई टीम इंडिया, रोहित (कप्तान, शुभमन (उपकप्तान), संजू-श्रेयस-अर्शदीप…

Published - 26 Jul 2025, 09:50 AM | Updated - 26 Jul 2025, 09:34 AM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा के अनुभवी कंधों पर सौंपी गई है तो शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली को भी इस सीरीज से इंटरनेशनल मंच पर वापसी करेंगे।

रोहित शर्मा चके हाथों में होगी वनडे टीम की कमान!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड सामने आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में चयनकर्ता एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते हैं।

दरअसल, रोहित ने इंग्लैंड का दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और साल 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने इस प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था। अब वह टीम इंडिया (Team India) के लिए सिर्फ एकदिवसीय मुकाबले खेलते नजर आएंगे।

शुभमन बनेंगे उप कप्तान!

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के युवा कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, साल 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद से शुभमन गिल भारत की वनडे टीम के उप कप्तान हैं और उनकी उप कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता था।

जबकि अब उन्हें रोहित के बाद वनडे टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान भी देखा जा रहा है, जिसके बाद कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का उप कप्तान बनना तय माना जा रहा है। बता दें कि, शुभमन एकदिवसीय प्रारूप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

संजू की वापसी, रेड्डी को फिर मिल सकता है मौका!

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया था, लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी को भी वनडे टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

बता दें कि, 22 वर्षींय युवा हरफनमौला खिलाड़ी को भारतीय टीम (Team India) का अगला स्टार प्लेयर माना जा रहा है। जबकि, विराट कोहली भी इस मुकाबले से एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर वापसी करते नजर आएंगे। दरअसल, कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जो काफी चौंकाने वाला फैसला था।

हालांकि, कोहली के फैंस अब उन्हें एक बार फिर नीली जर्सी में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करते देख सकेंगे। बता दें कि, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा तो दूसरा मैच 23 और तीसरा 25 अक्टूबर को आयोजित होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ने के लिए टीम का ऐलान, कभी IPL नहीं खेलने वाले को बनाया कप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर