WTC Final: विश्व चैंपियन बनने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं रोहित शर्मा, श्रेयस को रिप्लेस करेगा ये बल्लेबाज

Published - 13 Apr 2023, 05:21 AM

WTC Final: विश्व चैंपियन बनने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकते हैं रोहित शर्मा, श्रेयस को रि...

WTC Final 2023: भारत में फिलहाल IPL 2023 की धूम है. भारत के खिलाड़ियों सहित दुनियाभर के टॉप खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं. IPL के बाद भारतीय टीम को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इंग्लैंड में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले इस फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं. भारतीय टीम पिछली बार भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए इसबार टीम इंडिया जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. पंत, अय्यर और बुमराह जैसे खिलाड़ियों की इंजरी जूझ रही टीम इडिया WTC Final 2023 में इस टीम के साथ उतर सकती है.

गिल के साथ ओपन करेंगे कप्तान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. गिल सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं वहीं कप्तान रोहित मौजूदा दौर के सर्वाधिक प्रभावशाली सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ IPL 2023 से पहले समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे ऐसे में उनसे टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं.

मध्यक्रम में होगी इस दिग्गज की वापसी

भारतीय टीम का मध्यक्रम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काफी मजबूत हो सकता है. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर के एल राहुल हो सकते हैं. राहुल बौतर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किए जा सकते हैं. श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए अजिंक्य रहाणे को बुलाया जा सकता है. विदेशी जमीन पर रहाणे का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

जडेजा और अश्विन होंगे भारत के ट्रंप कार्ड

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ट्रंप कार्ड हैं ये दोनों खिलाड़ी जहां अपनी बल्लेबाजी से मुश्किल में पड़ी टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके वहीं गेंदबाजी इनकी ताकत है. हाल में संपन्न ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ये दोनों भारी पड़े थे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इनका बड़ा रोल रहने वाला है. बल्लेबाजी क्रम में ये 7 वें और 8 वें स्थान पर आएंगे.

तेज गेंदबाजों की तिकड़ी

इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करेगी और WTC Final 2023 में भारत की तरफ से तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग XI में जगह मिलनी तय है. ये तीन गेंदबाज होंगे मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज इन तीनों गेंदबाजों के पास स्पिड के साथ साथ स्विंग है जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद है.

WTC Final 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

Playing XI- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, के एल राहुल (WK), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

वैकल्पिक खिलाड़ी- अक्षर पटेल, के एस भरत, सरफऱाज खान, जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के दमदार प्रदर्शन के बूते अब इन 3 खिलाड़ियों का टीम इंडिया में खेलना तय, साबित हो रहे हैं अपनी टीम के सिकंदर

Tagged:

WTC Final 2023 shreyas iyer Rohit Sharma WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.