वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, एशिया कप में चुने गए ये 2 खिलाड़ी हर हाल में होंगे बाहर

Published - 02 Sep 2023, 09:40 AM

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, एशिया कप में चुने गए ये 2 खिलाड़ी हर हाल में हो...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में है. इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है. ये खबर वनडे विश्व कप से संबंधित है और इसीलिए बेहद महत्वपूर्ण है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. आईए आपको टीम के ऐलान की तारीख और एक बड़ी समस्या के बारें में...

इस दिन हो सकती है घोषणा

Team India
Team India

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा 5 सितंबर को हो सकती है. आईसीसी के मुताबिक विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपने स्कवॉड की घोषणा कर देनी है. विश्व कप टीम की घोषणा से पूर्व मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के सामने एशिया कप खेलने गयी 17 सदस्यीय टीम में से 15 खिलाड़ियों का चयन है. इसी मुद्दे पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा के लिए अगरकर जल्द श्रीलंका के लिए रवाना होने वाले हैं.

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Tilak Varma
Tilak Varma

विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है. इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का वनडे विश्व कप से पत्ता कट सकता है. के एल राहुल की इंजरी कितनी गंभीर है, इस बात पर भी उनका चयन निर्भर करेगा. इसके अलावा विश्व कप में लगभग वही टीम दिख सकती है जो एशिया कप के लिए श्रीलंका में मौजूदा है.

भारत के पास मौका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इसके 28 साल बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2011 में श्रीलंका को हराते हुए टीम इंडिया दूसरी बार वनडे विश्व कप चैंपियन बनी थी. विश्व कप 2023 भारत में ही हो रहा है इसलिए कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है भारत को तीसरी बार चैंपियन बनाने और खुद कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की श्रेणी में शामिल करने का.

ये भी पढ़ें- ENG vs NZ: बेयरस्टो-हैरी ब्रूक की आंधी में उड़ी न्यूजीलैंड, 95 रनों से कीवी टीम को धूल चटाकर इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत

Tagged:

team india World Cup 2023