अक्टूबर में होने वाली वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई स्पष्ट, रिंकू, दुबे, अय्यर, जायसवाल, सिराज....

Published - 13 Oct 2025, 04:30 PM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) को लेकर लगभग स्पष्टता बना ली है। इस बार चयनकर्ताओं का फोकस युवा खिलाड़ियों और कुछ अनुभवी चेहरों के संतुलन पर रहेगा।

टीम के चयन को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा तेज़ है, क्योंकि माना जा रहा है कि इस बार कई नए चेहरे अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम कैसी हो सकती है और कौन से खिलाड़ी इस बार चमक सकते हैं।

युवा बल्लेबाजों पर रहेगा चयनकर्ताओं का भरोसा

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के पास युवा और आक्रामक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। इस बार चयनकर्ताओं की नजर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह पर खासतौर पर रहेगी।

जायसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी तेज़ शुरुआत करने की क्षमता और शॉट सेलेक्शन टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ महीनों में फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वह निचले क्रम में आकर मैच को फिनिश करने की कला में माहिर हैं। तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज में नजर आ सकते हैं।

सैमसन को एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिलने की संभावना है, जबकि तिलक वर्मा मिडल ऑर्डर में टीम को स्थिरता देंगे। उसके अलावा जितेश शर्मा भी बतौर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे।

ऑलराउंडर्स देंगे टीम को संतुलन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों का फॉर्म इस समय शानदार चल रहा है। दोनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद से टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स भी टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। वेस्टइंडीज की धीमी और टर्निंग पिचों पर अक्षर पटेल की स्पिन गेंदबाजी बड़ी भूमिका निभा सकती है, वहीं वॉशिंगटन सुंदर पावरप्ले में रन रोकने के साथ विकेट निकालने में माहिर हैं।

गेंदबाजों की जोड़ी करेगी कमाल

भारत की गेंदबाजी यूनिट हमेशा से उसकी ताकत रही है, और इस बार भी गेंदबाजों का प्रदर्शन सीरीज के नतीजे को तय कर सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में अपनी लय वापस पाई है और डेथ ओवर्स में रन रोकने में माहिर हैं।

स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा हो सकते हैं। कुलदीप ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है। अर्शदीप सिंह को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है, जो नई गेंद से स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं।

श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव संभालेंगे Team India की बागडोर

श्रेयस अय्यर को हाल ही में वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया था, और अब उनके पास टी20 टीम में भी नेतृत्व का मौका हो सकता है। वहीं, कप्तानी का दारोमदार सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगा, जिन्होंने हाल ही में भारतीय टीम को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाया।

दोनों खिलाड़ी मिलकर टीम इंडिया (Team India) को मजबूत दिशा दे सकते हैं। सूर्यकुमार का अनुभव और श्रेयस की शांति टीम के लिए अहम साबित होगी। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि यह सीरीज नए खिलाड़ियों को आजमाने और 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से भी बेहद अहम होगी।

संभावित भारतीय टीम (Team India) – वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए:

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़े : W,W,W,W,W....' इतिहास का सबसे घटिया स्कोर! इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे 25 रन पर ऑलआउट

नोट : वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम (Team India) मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

indian cricket team team india IND vs WI west indies cricket team

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज अक्टूबर 2026 में खेली जाएगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।