T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टी 20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी 20 विश्व कप खेला जाना है. इस बार टी 20 विश्व कप जून के महीने में खेला जाना है जिसके आयोजक वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका है. ये पहला मौका है जब अमेरिका आईसीसी के किसी इवेंट का आयोजन करेगा. अमेरिकी नागरिकों के साथ साथ क्रिकेटर्स के लिए भी ये काफी रोमांचक पल होगा.
क्रिकेटर भी पहली बार दुनिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले देश में छक्के चौके लगाते दिखेंगे. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी न्यूयॉर्क में होने वाला है जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को है. इसी बीच विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड से संबंधित बड़ी खबर आई है.
T20 World Cup 2024: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान ?
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया कैसी होगी. किन खिलाड़ियों को टॉप 15 में जगह मिलेगी. ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है.
- इसी बीच टीम इंडिया के चयन से संबंधित एक बड़ी खबर आई है. पीटीआई के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) अप्रैल के आखिरी सप्ताह में टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर सकता है.
- बता दें कि आईसीसी ने सभी देशों को विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 1 मई तय की है.
- इसी वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा निश्चित है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या ने अचानक IPL 2024 से लिया ब्रेक, लौट चुके हैं अपने घर, अब इस मैच से करेंगे वापसी
आईपीएल 2024 बेहद अहम
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया स्कवॉड के लिए खिलाड़ियों का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बेहद अहम है.
- बीसीसीआई सचिव जय शाह रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम पहले ही कप्तान और उपकप्तान के रुप में घोषित कर चुके हैं.
- शेष 13 खिलाड़ियों का चयन पूरी तरह आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर निर्भर है.
- अप्रैल के आखिर में जब टीम इंडिया का ऐलान होगा उस समय तक आईपीएल की सभी 10 टीमें अपने 60 से 70 प्रतिशत लीग मैच खेल चुकी होंगी.
- इसलिए चयनकर्ताओं के लिए भी किन खिलाड़ियों को टीम में जगह देनी है इसके बारे में स्पष्टता रहेगी.
- बता दें कि 25 मई तक खिलाड़ियों के नाम में बदलाव भी हो सकता है.
विश्व कप के लिए बीसीसीआई की खास रणनीति
- अप्रैल के आखिर में टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की घोषणा के साथ ही बोर्ड कुछ खिलाड़ियों विश्व कप की तैयारी के लिए मई के मध्य में अमेरिका भेज सकता है.
- रिपोर्टों के मुताबिक बोर्ड 19 मई को खिलाड़ियों और स्टाफ का पहला दल अमेरिका भेजेगा. इसमें वे खिलाड़ी होंगे जिनकी आईपीएल टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी होंगी.
- शेष खिलाड़ी फाइनल के बाद जाएंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले भी बोर्ड ने खिलाड़ियों को तैयारी के लिए मैच से काफी पहले इंग्लैंड भेजा था.
- WTC फाइनल का परिणाम तो भारत के पक्ष में नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम और फैंस की चाहत यही है कि 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया जाए.
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, जीतेश शर्मा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा कदम, पूर्व कप्तान को दोबारा मिल सकती है टीम की जिम्मेदारी