इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया के यह खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के चलते छोड़ेंगे IPL, इस दिन होंगे नए मिशन के लिए रवाना

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है. लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय ड्यूटी के चलते आईपीएल को बीच सीजन में ही छोड़कर चले गए हैं. अब तक कुल 4 खिलाड़ी आईपीएल छोड़ चुके हैं. आने वाले कुछ दिनों में अन्य खिलाड़ी भी इंडियन प्रीमियर लीग छोड़ देंगे. आपको बता दें कि सिर्फ इंग्लैंड के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अन्य टीमों के खिलाड़ी भी इस बीच सीजन में आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं. बोर्ड सचिव ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे खिलाड़ी आईपीएल छोड़ देंगे . आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

ये खिलाड़ी T20 World Cup 2024 के लिए होंगे रवाना

  • मालूम हो कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) है, जो अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर शुरू होगा.
  • भारत मेगा इवेंट में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलकर खेलेगा. जून में होने वाला यह आयोजन भारत के लिए बेहद अहम है.
  • ऐसे ही आईसीसी आयोजनों को लेकर बीसीसीआई ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक खिलाड़ी आईपीएल को बीच में ही छोड़ देंगे.

जय शाह ने की पुष्टि

  • दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक स्पोर्ट्स चैनल से टीम इंडिया के कई मुद्दों पर बात की.
  • इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम पर भी चर्चा की, जहां उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के खिलाड़ी, खासकर वो खिलाड़ी जो जून में होने वाले मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं.
  • आईपीएल के बाद उन्हें आराम नहीं दिया जाएगा. उन्हें तुरंत मेगा इवेंट की तैयारी के लिए भेजा जाएगा
  • उन्होंने यह भी कहा कि इस मेगा इवेंट के लिए भारत का दल दो हिस्सों में जाएगा.

24 मई को जाएगा भारत का पहला जत्था

  • आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के लीग मैच 19 मई को खत्म होंगे. इसके बाद प्लेऑफ क्वालीफायर और फाइनल मैच खेले जाएंगे.
  • ऐसे में जिन खिलाड़ियों की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी.
  • उनकी टीम के सदस्य जो विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की टीम में शामिल हैं
  • उन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका भेजा जाएगा। इस बात की पुष्टि जय शाह ने बातचीत के जरिए की है. उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों की टीम आईपीएल से बाहर हो गई है उन्हें कोच और अन्य कोचिंग सदस्यों के साथ 24 मई को भेजा जाएगा.
  • साथ ही बाकी खिलाड़ियों को फाइनल के बाद भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन कहने वाले हैं क्रिकेट को अलविदा, फैंस के बीच छाई मायूसी

team india T20 World Cup 2024 England players