पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड आया सामने, मुंबई इंडियंस के चैंपियन को मिली कप्तानी
Published - 13 Jul 2025, 03:56 PM | Updated - 13 Jul 2025, 04:46 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच होने वाले मुकाबलों में सिर्फ खिलाड़ियों का ही नहीं फैंस का उत्साह भी सांतवें आसमान पर होता है। इस साल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में भारत की मेजबानी में ही टी-20 मैच खेला जाना है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मुकाबले से पहले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड और प्लेइंग-11 की भी तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के चैंपियन खिलाड़ी को कमान सौंपना तय है।
ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बीच हेड कोच का बड़ा फैसला, स्टार तेज गेंदबाज को किया टीम से बाहर
MI के स्टार खिलाड़ी को बनाया गया Team India का कप्तान
टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में इस साल एशिया कप 2025 का आयोजन होना है। इस साल ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। माना जा रहा था कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पार्टिसिपेट न करने से टूर्नामेंट ही रद्द हो सकता है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ये टूर्नामेंट इसी साल सिंतबर में आयोजित हो सकता है।
इसके लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम भी सामने है, जहां पर मुंबई इंडियंस के चैंपियन खिलाड़ी और टी-20 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम की कप्तानी होगी। रोहित शर्मा द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद से सूर्यकुमार यादव ने टी-20 टीम की कमान को संभाला है। सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस में 4 सीजन रहते हुए ट्रॉफी जीत चुके हैं।
वो टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब रहे हैं। जिसके बाद अब एशिया कप में उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया एशिया कप में पार्टिसिपेट करेगी। जहां पर टीम इंडिया की ओर से 7 बल्लेबाज, 5 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है।
युवा जोश दिलाएगा Team India को ट्रॉफी!

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के बारे में बात करें, तो टीम को यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। वो हाल ही में काफी प्रभावशाली रहे हैं। मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए संजू सैमसन, तिलक वर्मा, और रिंकू सिंह जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को शामिल किया गया है।
जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। विकेटकीपिंग का जिम्मा ध्रुव जुरेल के कंधों पर होगा, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से सभी को प्रभावित किया है।
अक्षर पटेल करेंगे Team India की उप-कप्तानी?
टीम इंडिया में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। साथ ही टीम की उप-कप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है, जो अपनी किफायती गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी से टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। उनके साथ हार्दिक पंड्या भी टीम में हैं, जिनकी तेज गेंदबाजी और पावर-हिटिंग टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। वाशिंगटन सुंदर एक और स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में मौजूद हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो टीम (Team India) में अनुभव और युवा प्रतिभा का शानदार मिश्रण है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का होगा, जोकि अपनी सटीक यॉर्कर और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। साथ ही अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी तेज गेंदबाजी में विकल्प देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथ में होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान के खिलाफ संभावित 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
डिसक्लेमर- मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान नही्ं हुआ है। लेकिन जल्द ही शेड्यूल और स्क्वाड सामने आ सकती है।
Tagged:
team india IND vs PAK india vs pakistan Mumbai Indias Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर