ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अपने करियर में बिना फिफ्टी लगाए कप्तान बना ये खिलाड़ी

Published - 12 Jul 2025, 12:16 PM

Team India 2

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रही है, जिसकी मेजबानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड कर रहा है। एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह भिड़ंत भी अपने नाम करने की कोशिश में है।

जबकि इंग्लिश टीम का लक्ष्य जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना है। लेकिन इससे पहले अब टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसका कप्तान उस खिलाड़ी को बनाया है जिसने अब तक अपने क्रिकेट करियर में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ Team India ऐलान

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज का कारवां लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंच गया है, जहां दोनों टीमें पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए एक-दूसरे का आमना-सामना कर रहे हैं। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामयाब होगी वो 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नई टीम का ऐलान कर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।

दरअसल, भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि हरमनरप्रीत कौर, स्मृति मांधना और जेमिमा रोड्रिग्स समेत कई सीनियर खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे। यह दौरा युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

ये खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम (Team India) की कमान युवा खिलाड़ी राधा यादव को सौंपी गई है। वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में वह टीम का नेतृत्व करती नजर आएंगी। उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ 95 मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। 7 महिला एकदिवसीय मुकाबले में उनके हाथ आठ सफलता लगी। जबकि 88 टी20 मैच में उन्होंने 102 विकेट झटकी।

बात की जाए उनकी बल्लेबाजी की तो वनडे की तीन पारियों में उनके नाम 57 रन दर्ज हैं, जिसमें राधा यादव (Radha Yadav) का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 रन है। वहीं, टी20 की 25 पारियों में बिना कोई अर्धशतक जड़े वह 79 रन ही बना सके। उपकप्तान की भूमिका मुन्नी मणि निभाएंगी।

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी Team India

भारतीय 'ए' टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले महीने 7 अगस्त को मैके में पहले टी20 मुकाबले के साथ शुरू होगा। दूसरा टी20 मैच 9 अगस्त को और तीसरा टी20 मैच 10 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद टीम वनडे सीरीज के लिए नॉर्थ्स रवाना होगी। एकदिवसीय श्रृंखला के मैच 13, 15 और 17 अगस्त को खेले जाएंगे। सीमित ओवरों की सीरीज के समापन के बाद, दोनों टीमें 21 से 24 अगस्त तक एलन बॉर्डर फील्ड में चार दिवसीय मल्टी-डे मैच खेलेंगी।

यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने और भविष्य के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राधा यादव की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा पाती है या नहीं।

  • बिना अर्धशतक बनाए कप्तान बनीं राधा यादव: 25 वर्षीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला ए टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि उन्होंने अब तक इंटरनेशनल करियर में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है।
  • टीम में नहीं होंगी सीनियर खिलाड़ी: इस दौरे के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगी। टीम में युवाओं को मौका दिया गया है।
  • मुन्नी मणि को बनाया गया उपकप्तान: सीमित ओवरों की इस सीरीज में राधा यादव की डिप्टी यानी उपकप्तान के रूप में मुन्नी मणि को चुना गया है।
  • टी20 और वनडे के बाद मल्टी-डे मैच: टी20 (7, 9, 10 अगस्त) और वनडे (13, 15, 17 अगस्त) के अलावा दौरे के अंत में 21 से 24 अगस्त तक एक चार दिवसीय मैच भी खेला जाएगा।
  • गेंदबाजी में है शानदार रिकॉर्ड: राधा यादव ने 88 टी20 मैचों में 102 विकेट लिए हैं, जबकि 7 वनडे मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं, जिससे उनके गेंदबाजी कौशल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वनडे सीरीज के लिए Team India

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, जोशीता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टी20 टीम का ऐलान

Tagged:

team india ind vs aus Radha Yadav australia vs india Minnu Mani
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर