रोहित-विराट के बिना कैसी होगी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम, इन 3 युवा खिलाड़ियों की होगी वापसी, 1 करेगा डेब्यू
Published - 10 May 2025, 01:06 PM | Updated - 10 May 2025, 01:25 PM

Table of Contents
Team India: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले भारतीय फैंस को एक के बाद एक करारे झटके लगने शुरू हो गए हैं। बुधवार (7 मई) को भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो अब विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। हाल ही में कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट से अपने संन्यास की जानकारी दी थी।
लेकिन बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें एक बार फिर सोच विचार करने के को कहा है। लेकिन अगर भारत इंग्लैंड का दौरा बिना विराट-रोहित के करती है तो फिर इन तीन खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी तय मानी जा रही है।
साई सुदर्शन को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत के दाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जमकर आग उगल रहा है। इस 23 वर्षींय साई सुदर्शन ने भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20आई मुकाबला खेला है, लेकिन इसके बाद उन्हें दोनों ही फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन अब साई के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम (Team India) में न सिर्फ वापसी हो सकती है बल्कि वह अपना डेब्यू मैच भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
साई ने आईपीएल 2025 में अब तक 509 रन बनाए हैं। बता दें कि साई ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 3 मैच की 4 पारियों में 76 की दमदार औसत से 304 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी देखने को मिला था।
पाटीदार को भी मिल सकता है मौका
मध्यप्रदेश के लिए घरेलू मुकाबले खेलने वाले रजत पाटीदार के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सत्र काफी शानदार रहा है। पाटीदार ने मध्यप्रदेश के लिए इस सीजन 7 मैच की 11 पारियों में 48 की दमदार औसत से 529 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक पारियां शामिल थीं। इसके अलावा आईपीएल 2025 में भी पाटीदार का बल्ला बतौर कप्तान जमकर शोर मचा रहा है, जिसके बाद उनकी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम (Team India) में वापसी हो सकती है। बता दें कि पाटीदार को फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद ड्रॉप कर दिया गया था।
देवदत्त पडिक्कल की चमक सकती है किस्मत
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल को 7 मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। पडिक्कल ने भारत के लिए दो टेस्ट की तीन पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। पडिक्कल को इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उनको वापसी का मौका मिल सकता है जबकि विराट कोहली की अनुपस्थिति में वह बतौर नंबर चार बल्लेबाज एक गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत में WTC फाइनल होस्ट करने में BCCI ने दिखाई दिलचस्पी, जानिए किस वेन्यू पर होगा मुकाबला
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की जगह लेने आए RCB के ये 3 बल्लेबाज, एक तो है टीम इंडिया का कप्तान बनने का हकदार
Tagged:
team india Rajat Patidar devdutt padikkal Sai Sudharsan