इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 9 गेंदबाजी विकल्प के साथ अंग्रेजों का सामना करेगा भारत

Published - 10 Jul 2025, 04:28 PM | Updated - 10 Jul 2025, 04:35 PM

Team India , England ODI series , ind vs eng , ind w vs eng w

England ODI series : टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में सक्रिय है। 10 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी क्रिकेट के मदीना कहे जाने वाले लॉर्ड्स को सौंपी गई है।

इसी मैच के बीच, इंग्लैंड वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। बीसीसीआई ने वनडे सीरीज़ के लिए कुल 9 गेंदबाज़ी विकल्प चुने हैं। आइए जानते हैं कैसी है यह टीम।

England ODI series के लिए टीम इंडिया

दरअसल, पुरुष टीम इंडिया के साथ-साथ महिला टीम भी इंग्लैंड में मौजूद है। इस दौरान वे मेज़बान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेल रही हैं। फ़िलहाल दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज़ चल रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। एक मैच अभी खेला जाना बाकी है। लेकिन यह मैच बस औपचारिकता मात्र है।

16 जुलाई से साउथेम्प्टन में वनडे सीरीज़ (England ODI series) की शुरुआत होगी। वनडे विश्व कप के लिहाज़ से यह काफ़ी अहम है। ऐसे में बीसीसीआई ने इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंप दी है।

9 गेंदबाज़ों को मौका

कप्तानी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़(England ODI series) में 9 गेंदबाज़ी विकल्प चुने हैं। यानी बोर्ड ने मुख्य गेंदबाज़ों के तौर पर ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इनमें राधा यादव, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और हरमनप्रीत कौर के नाम शामिल हैं।

वनडे में ऐसा रहा इन 9 गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • राधा यादव ने 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 5 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।
  • श्री चरणी ने 5 वनडे मैच खेलते हुए 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5.40 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं।
  • दीप्ति शर्मा ने 105 वनडे मैच खेलते हुए 135 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 4 की रही है।
  • सयाली सतघरे ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने ये विकेट 4 की इकॉनमी से लिए हैं।
  • अरुंधति रेड्डी ने 8 मैचों में 4.81 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
  • स्नेह राणा ने 32 वनडे मैचों में 44 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 4 की रही है।
  • क्रांति गौड़ ने अब तक केवल एक मैच खेला है। इस दौरान उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया है।
  • हरमनप्रीत कौर ने कुल 131 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उन्हें केवल 31 विकेट मिले हैं।

England ODI series के लिए टीम इंडिया का महिला स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

England ODI Series के लिए महिला टीम का शेड्यूल

मैच

तारीख

समय (IST)

स्थान

पहला वनडे

16 जुलाई 2025 (बुधवार)

शाम 5:30 बजे

द रोज बाउल, साउथेम्प्टन

दूसरा वनडे

19 जुलाई 2025 (शनिवार)

दोपहर 3:30 बजे

लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा वनडे

22 जुलाई 2025 (मंगलवार)

शाम 5:30 बजे

रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

ये भी पढिए : वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन, 16 सदस्यीय दल में पंजाब किंग्स के 6 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india Ind vs Eng IND W vs ENG W England ODI Series
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर