बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋषभ पंत समेत 6 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India घोषित, ऋषभ पंत समेत 6 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को सिंतबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए ये सीरीज काफी अहम है. इसलिए टीम इंडिया सीरीज को गंभीरता से लेगी और इस श्रृंख्ला के लिए 15 सदस्यों वाली एक मजबूत स्कवॉड का ऐलान किया जा सकता है. आईए देखते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है.

रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma Rohit Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए सभी अनुभवी खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में रहेंगे. कप्तानी रोहित शर्मा के पास रहेगी. साथ ही बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल को मौका मिल सकता है, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया जा सकता है.

बता दें कि सरफराज ने राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में और फिर धर्मशाला टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था जबकि ध्रुव जुरेल रांची टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे थे.

वहीं लगभग 2 साल के बाद टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता (Team India)Rohit Sharmaहै. बता दें कि एनसीए ने आईपीएल 2024 से पहले पंत को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया है. इसके अलावा टीम में बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है.

6 साल बाद इस गेंदबाज की वापसी

Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवी ने 6 साल पहले यानी जनवरी 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. 21 टेस्ट में उनके नाम 63 विकेट दर्ज हैं. अन्य 2 तेज गेंदबाजों के रुप में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. वहीं बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और आर अश्विन को जगह दी जा सकती है. कुलदीप और अश्विन दोनों का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन रहा था और बांग्लादेश को भी इन दोनों गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा.

Team India: संभावित 15 सदस्यीय दल

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ये भी पढ़ें- जिसे लायक ना समझ कर टीम इंडिया में नहीं दी जगह, वही रणजी में बना विरोधियों का काल, गेंद-बल्ले से जमकर बरपा रहा है कहर

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस साल मुंबई इंडियंस को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, IPL 2025 में संभालेंगे इस टीम की कमान

team india Rohit Sharma bhuvneshwar kumar IND vs BAN