T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, पहले बैच में शामिल होंगे विराट समेत ये दिग्गज खिलाड़ी

Published - 25 May 2024, 06:03 AM

T20 World Cup 2024 के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, पहले बैच में शामिल होंगे विराट समेत ये दिग्गज खि...

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन भारतीय टीम अभी तक अमेरिका और वेस्टइंडीज के लिए रवाना नहीं हुई है. ऐसे फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय दल इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कब रवाना होगा ,तो इसी को लेकर एक अपडेट सामने आया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि यह अपडेट क्या है.

T20 World Cup 2024 के लिए पहला बैच आज रवाना होगा

  • आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होने जा रही है.
  • टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करने जा रही है.
  • इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने वाली है.
  • अगर बात करें भारतीय टीम के वेस्टइंडीज और अमेरिका पहुंचने की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का जत्था दो बैचों में रवाना होगा.
  • जानकारी के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)के लिए भारत का पहला जत्था आज यानी शनिवार 25 मई को रवाना होने वाला है.

ये खिलाड़ी पहले बैच में रवाना होंगे

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के पहले बैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
  • ये खिलाड़ी आज मुंबई से वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भारत छोड़ चुके हैं.
  • लेकिन इस वक्त वह वेस्टइंडीज या अमेरिका में नहीं बल्कि लंदन में हैं. जानकारी के मुताबिक उनके लंदन से ही टीम इंडिया में शामिल होने की संभावना है.
  • आपको बता दें कि इस ग्रुप में वो खिलाड़ी शामिल हैं, जो आईपीएल 2024 का फाइनल नहीं खेल रहे हैं. साथ ही जिनकी आईपीएल टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है.

दूसरा जत्था आईपीएल फाइनल के बाद होगा रवाना

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की टीम के दूसरे बैच की बात करें तो इस ग्रुप में वो खिलाड़ी शामिल होंगे, जो आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा थे.
  • गौरतलब हो कि मेगा टूर्नामेंट के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं चुना गया.
  • राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में चुना गया है.
  • ऐसे में दूसरे बैच में संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और युजवेंद्र चहल रवाना होंगे. ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद भारत छोड़ देंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र. चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मो. सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

ये भी पढ़ें : SRH के तूफान को रोकने के लिए KKR के पास है ब्रह्मास्त्र, नाम सुनते ही कांपने लगते हैं हाथ-पैर

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर