T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, खिलाड़ियों के पास अभी भी है खुद को साबित करने का मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय फैंस को जिस पल का इंतजार है, वो पल जल्द ही आने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होने वाला है। फैंस पिछले कुछ समय से ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि किस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड को टीम में जगह मिलेगी और किसका टीम से पत्ता कटेगा। इसी बीच इनसाइडस्पोर्ट्स के हवाले से आई हालिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय चयनकर्ता विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए मुंबई में उपस्थित होंगे। आइए जानते हैं किस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान.....

T20 WC 2022 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान

Team India

टी20 विश्व कप के लिए अपनी जगह की तलाश कर रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए परिणाम दिवस आखिरकार घोषित कर दिया गया है। प्रत्येक टीम को अपने दस्ते में 15 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी। हालांकि, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम 30 सदस्यों तक के दल के साथ यात्रा कर सकती है, जिसमें 23 सदस्य होंगे जिसमें 15 खिलाड़ी और 8 सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे।

वहीं, इनसाइडस्पोर्ट्स के हवाले से आई रिपोर्ट्स की मुताबिक टीम इंडिया की घोषणा 15 सितंबर को किया जाएगा। यानी कि एशिया कप के फाइनल मैच के चार दिन बाद। ऐसे में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का नजराना पेश कर खिलाड़ियों के पास टीम में शामिल होने का सुनहरा मौका है।

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच के बाद होगी Team India के लिए मीटिंग

Team India

अगस्त के आखिर में शुरू होने वाले एशिया को 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। जब खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलकर घर वापस लौट आएंगे, तब टीम इंडिया (Team India) का चयन किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर होगी। हालांकि, इससे पहले भारत को एशिया कप में कम से कम दो बार पाकिस्तान का सामना करना पड़ा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया पिछले विश्व कप में मिली करारी हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी।

bcci team india indian cricket team T20 World Cup 2022