वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ईशान की हुई वापसी
Published - 25 Sep 2025, 12:44 PM | Updated - 25 Sep 2025, 12:58 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। एक ओर टीम इंडिया (Team India) एशिया कप खेलने में व्यस्त हैं तो वही दूसरी ओर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ी खबर यह रही कि रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा ईशान किशन की टीम में वापसी ने संतुलन को और मजबूत कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को दो मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।
रजत पाटीदार को मिली कप्तानी
एक तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ आज भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होने वाला है तो वही दूसरी ओर बीसीसीआई ने ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम का ऐलान कर दिया हैं और जिसकी कप्तानी उन्होंने रजत पाटीदार को सौपी हैं।
श्रेयस अय्यर को शेष भारत (Team India) की कमान संभालनी थी, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई से रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का अनुरोध किया। फिटनेस और पीठ की समस्या को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। ऐसे में रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया गया।
पाटीदार पहले ही अपनी नेतृत्व क्षमता दिखा चुके हैं। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उनका पहला खिताब दिलाकर उन्होंने कप्तान के रूप में खास पहचान बनाई। अब वह घरेलू क्रिकेट में भी अपने नेतृत्व और बल्लेबाजी से छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।
ईरानी कप का महत्व और विदर्भ की चुनौती
ईरानी कप भारतीय घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जहां मौजूदा रणजी चैंपियन और शेष भारत के बीच भिड़ंत होती है। इस बार मैच 1 अक्टूबर से नागपुर में खेला जाएगा। विदर्भ की ओर से अक्षय वाडकर को कप्तान बनाया गया है। टीम ने 2017-18 और 2018-19 में लगातार खिताब जीते थे और अब तीसरी बार ट्रॉफी पर नज़र है।
यश राठौड़ को उपकप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले रणजी सीज़न में 960 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए थे। यह दर्शाता है कि विदर्भ की बल्लेबाजी काफी मजबूत होगी और शेष भारत को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
शेष भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ी
रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम में कई अनुभवी नाम शामिल हैं। टॉप ऑर्डर में अभिमन्यु ईश्वरन और रुतुराज गायकवाड़ भरोसेमंद विकल्प हैं। विकेटकीपिंग में ईशान किशन की वापसी टीम के लिए सुकून देने वाली साबित हुई है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़ विकेटकीपिंग किसी भी स्थिति में मैच का रुख बदल सकती है।
गेंदबाजी में खलील अहमद और आकाश दीप जैसे तेज़ गेंदबाज मौजूद हैं, जो विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में डाल सकते हैं। स्पिन विभाग भी संतुलित दिखाई देता है और टीम संयोजन ऐसा है जो किसी भी परिस्थिति में जीत दिलाने का माद्दा रखता है।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी और खिलाड़ियों का अवसर
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी टीम के लिए एक झटका है। हाल ही में उन्हें भारत ए का कप्तान बनाया गया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला मैच खेला था, लेकिन पीठ की समस्या के चलते दूसरे मुकाबले से हटना पड़ा। इसी कारण उन्होंने लाल गेंद वाले क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया।
अब पाटीदार और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के पास मौका है कि वे न केवल इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें, बल्कि आने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी चयनकर्ताओं को प्रभावित करें।
अक्टूबर में Team India के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज़ टीम
एशिया कप के बाद भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। पहला टेस्ट दो अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा , जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।
ईरानी कप 2025 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम:
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश धुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सूथार, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।
ईरानी कप 2025 के लिए विदर्भ टीम:
अक्षय वडकरे (कप्तान एवं विकेटकीपर), यश राठौड़ (उपकप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाड़े, यश ठाकुर, नचिकेत भुते, दर्शन नलकंडे, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल्ल हिंगे, ध्रुव शौरी।
ये भी पढ़े : हारिस रऊफ और साहिबजादा पर लगेगा बैन, इस जाहिल हरकत की वजह से हुई दोनों की कंप्लेंट
Tagged:
team india Rajat Patidar cricket news India vs West Indies Irani Cup 2025 Rest of India Squad