ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, 16 सदस्यीय दल में IPL के 5 राइजिंग स्टार्स को डेब्यू का मौका

Published - 05 Jul 2025, 12:15 PM | Updated - 05 Jul 2025, 12:37 PM

IND Vs AUS

IND vs AUS: टीम इंडिया युवा कप्तान शुभमन गिल के अंडर इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली रही है, जिसका दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की शानदार पारी खेली थी तो यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए थे। फिलहाल तीसरे दिन का खेल समाप्ति के बाद भारतीय टीम ड्राइविंस सीट पर नजर आ रही है।

जबकि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज (IND vs AUS) के लिए भी टीम इंडिया सामने आ चुकी है। चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2025 के 5 राइजिंग स्टार्क को डेब्यू का मौका दिया है, जिनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी धमाकेदार और शानदार रहा था।

IPL राइजिंग स्टार्स को मिला मौका

भारत में अगले साल फरवरी में विश्व कप 2026 का आयोजन किया जाएगा, जिससे पहले भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एक मजबूत और इनफॉर्म खिलाड़ियों के स्क्वाड का निर्माण करना चाहेंगे। ऐसे में वह आईपीएल 2025 में उभरती प्रतिभाओं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज (IND vs AUS) में मौका दे सकते हैं।

इसमें सबसे ऊपर नाम लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे लेग स्पिनर दिग्वेश राठी का है, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से दिग्गज बल्लेबाजों तक को परेशान किया था। इस सीजन दिग्वेश ने लखनऊ के लिए कुल 13 मैच खेले थे, जिसमें 14 सफलताएं अर्जित कीं और 8.25 की इकॉनमी से रन लुटाए थे।

दिग्वेश को रवि बिश्नोई के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि अनुभवी बिश्नोई का प्रदर्शन इस सीजन उतना बेहतर नहीं रहा था, जितनी की उनसे अपेक्षा की जाती है। ऐसे में दिग्वेश राठी ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए सेलेक्टर्स और कप्तान की पहली पसंद बन सकते हैं।

प्रियांश से पोरेल तक ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल

पंजाब किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्य को जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। इस सीजन प्रियांश ने 17 मैच में 179.24 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक शतकीय पारी भी शामिल थी।

जबकि, प्रियांश के जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह को भी चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुन सकते हैं। प्रभसिमरन ने इस सीजन 17 मैच में 160 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ कुल 549 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

इन दो के अलावा दिल्ली के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार का टिकट भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कट सकता है। दरअसल, अभिषेक ने बल्ले और विकेटकीपिंग से सभी को प्रभावित किया था तो अश्विनी कुमार ने शुरुआती ओवर और डेथ ओवरों में खतरनाक गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था।

कब खेली जाएगी IND vs AUS सीरीज?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज (IND vs AUS) की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 को मनुका ओवल मैच से होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार संभालते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस सीरीज से पहले सूर्या ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने 16 पारियों में 167.91 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए थे जो कि इस सीजन दूसरे सर्वाधिक रन थे। वहीं, अब उम्मीद होगी कि सूर्या का बल्ला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ भी इसी तरह से आग उगलता नजर आएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), दिग्वेश राठी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अश्विनी कुमार, आशुतोष शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

ये गुमनाम भारतीय खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संभालेगा कमान

Tagged:

ipl india vs australia AUS vs IND IND vs AUS T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर