WTC final: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम मंगलवार, 2 मई को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग वाली टेस्ट टीम बन गई। 121 रेटिंग अंकों के साथ, भारत नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बैठा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया इस लिस्ट में 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई। आपको बता दें कि यह भारतीय टीम द्वारा बहुप्रतीक्षित 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 को सफलतापूर्वक बरकरार रखने के बाद ये टेस्ट रैंकिंग आई है।
लगातार दूसरी WTC का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी जीत के सौजन्य से, रोहित की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया, जहां फाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो 7-11 जून को लंदन के ओवल में आयोजित किया जाना है। जबकि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में टेबल टॉपर्स ऑस्ट्रेलिया के पीछे दूसरे स्थान पर रहा, वे दूसरे स्थान पर रहने में सफल रहे, इस प्रकार लगातार भारत ने दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मालूम हो इससे पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हारने में नाकाम रही थी, लेकिन इस बार रोहित की सेना लंदन में फाइनल जीतने और आईसीसी ट्रॉफी घर लाने के इरादे से मैदान में उतरेगी
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 2013 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस का ख़िताब जीती थी।
क्रिकेट के दो फॉर्मेट में शीर्ष पर टीम इंडिया
गौरतलब हो कि टीम इंडिया ICC T20I रैंकिंग में भी 267 रेटिंग अंकों के साथ पहले शीर्ष पर विराजमान हैं। वहीं मौजूदा टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड से 259 के रेटिंग अंको के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके अलावा ODI रैंकिंग की बात करें भारतीय टीम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। एकदिवसीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिआई टीम पहले नंबर पर विराजमान हैं। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में 2-1 से नहीं हारी होती तो वनडे रैंकिंग में भी नंबर 1 पर होती।