Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है. भारतीय टीम को उसके घर में टेस्ट में हराना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. आगामी सीरीज में भी भारतीय टीम फेवरेट है. इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर के बयान ने जहां टीम इंडिया (Team India) का मनोबल बढ़ाया है वहीं इंग्लैंड की दुखती रग पर हाथ रख दिया है.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तबाह करेंगे भारतीय स्पिनर्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज से पहले भी उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के फेवर में एक बयान दिया है. वॉन ने कहा है कि, 'भारतीय टीम को भारतीय पिचों पर हराना बेहद मुश्किल काम है. इंग्लैंड के लिए आगामी टेस्ट सीरीज बेहद मुश्किल होने वाली है. इंग्लैंड के लिए स्पिनर्स हमेशा से खतरा रहे हैं. ऐसे में भारत के पास मौजूद अश्विन, जडेजा और अक्षऱ पटेल की तिकड़ी इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तबाह कर सकती है.'
एक अकेला ऑस्ट्रेलियाई पड़ा गया था भारी
माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि, 'इंग्लैंड आजकल बैजबॉल अंदाज में टेस्ट खेल रही है जो काफी शानदार है लेकिन स्पिनर्स का तोड़ वे अभी भी नहीं ढूँढ पाएं हैं. हाल में संपन्न एशेज सीरीज 2-2 से बराबरी पर जरुर रही थी लेकिन शुरुआती 2 टेस्ट में इंग्लैंड 2-0 से पीछे था. इसके पीछे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन थे. लियोन के इंजरी से हटने के बाद ही इंग्लैंड वापसी कर सका. इसलिए जब एक ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है तो टीम इंडिया (Team India) के पास तो 3 विश्व स्तरिय स्पिनर्स हैं.'
कोच ने भी भरी हुंकार
ब्रैंडन मैक्कुलम जब से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच बने हैं तभी से इंग्लैंड ने इस फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की है. इसे ही बैजबॉल का नाम दिया गया है. इंग्लैंड को इसका फायदा भी हुआ है. ब्रैंडन मैक्कुलम ने हाल ही में बयान दिया है कि, 'वे भारत (Team India) के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी बैजबॉल मोड में ही खेलेंगे.' अब देखना होगा कि इंग्लैंड का ये तरीका भारत में कितना कारगर साबित हो पाता है.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बेटे ने निकाली बाप की हेकड़ी, बल्ले से कर दी जमकर कुटाई, वायरल हुई तस्वीरें
ये भी पढ़ें- मिल गया IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी, कोई भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि ये श्रीलंकाई की लगेगी सबसे ऊँची बोली