वेस्टइंडीज से लौटते ही टीम इंडिया को इस स्पिनर खिलाड़ी ने दिया झटका, अचानक संन्यास लेने का कर दिया ऐलान!
Published - 14 Aug 2023, 07:22 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज़ जीतने के बाद पांच मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ से हाथ धोना पड़ा. टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया का निराश प्रदर्शन देखने को मिला. खास कर भारतीय गेंदबाज़ इस सीरीज़ में खासा प्रभावित नही कर सके. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ गवांने के बाद टीम इंडिया (Team India) का एक फिरकी गेंदबाज़ टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है. यह गेंदबाज़ ने विडींज़ दौरे पर खासा कमाल दिखाने में विफल साबित हुआ.
ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास!
दरअसल हम बात कर रहें युजवेंद्र चहल की, जिन्हें अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बनाया था. लेकिन युजवेंद्र चहल कुछ खास कमाल नहीं कर सके. अब ऐसा माना जा रहा है कि युजवेंद्र चहल टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. वह टीम इंडिया (Team India) के लिए टी-20 फॉर्मट में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाने में बार-बार नाकाम हो रहे हैं.
वहीं बतौर लेग स्पिनर कुलदीप यादव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उनके रहते टीम इंडिया में अंतिम एकादश में जगह बनाना युजवेंद्र चहल के लिए मुश्किल साबित होगा. ऐसे में वह इन परिस्थितियों को देखते हुए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर किया निराशाजनक प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के सभी मैचों में अंतिम एकादश में जगह बनाई थी. लेकिन उन्होंने 5 मैच में केवल 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. हालांकि टीम इंडिया को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदे थीं. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच की बात करों तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाए थे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 12.75 की इकॉनमी रेट के साथ 51 रन दिए थे और उन्होंने एक भी विकेट हासिल नहीं किया था.
युजवेंद्र चहल का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया (Team India)के अब तक खेले गए मुकाबले में अहम योगदान निभाया है. उन्होंने 72 वनडे मैच खेलते हुए 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 80 टी-20 मैच खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने 8.19 की इकॉनमी के साथ 96 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा