फाइनल खत्म होते ही रोहित-विराट नहीं, 33 साल का ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI से आ चुका है तंग 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
फाइनल खत्म होते ही रोहित-विराट नहीं, Team India का 33 साल का ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI से आ चुका है तंग 

Team India: टी-20 विश्व कप 2024 में भारत का प्रदर्शन सभी 20 टीमों में सबसे शानदार रहा है.टीम इंडिया बिना कोई मुकाबाल गंवाए फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. खिताबी जंग 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर होगी, जहां पर भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे.

फाइनल के बाद टीम इंडिया से कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं, जो इन दिनों भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. माना जा रहा है कि एक 33 साल का खिलाड़ी विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है. इस खिलाड़ी को अब तक भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया है.

Team India का ये खिलाड़ी लेगा संन्यास!

  • अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने विश्व कप 2024 के स्क्वाड में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में शामिल किया था.
  • लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें अब तक एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया. फाइनल मुकाबले में उनके खेलने की संभावना न के बराबर है. ऐसे में चहल टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका

  • मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) में कुलदीप यादव को काफी मौके मिल रहे हैं. वजह साफ है कुलदीप का निरंतर सफेद गेंद में अच्छा प्रदर्शन.
  • उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब टी-20 विश्व कप 2024 में भी कुलदीप भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
  • अब तक खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने 5 मैच में 10 विकेट हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 3 विकेट, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में उन्होंने 3 विकेट झटके थे.

आईपीएल 2024 में किया शानदार प्रदर्शन

  • चहल ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाज़ी का जलवा बिखेरा था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अकेले संभाला और टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाने के लिए अहम भूमिका निभाई.
  • उन्होंने 15 मैच में 18 विकेट हासिल किया था. इस दौरान चहल ने 30.33 की औसत के साथ गेंदबाज़ी की.

ये भी पढ़ें: “विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी

team india Yuzvendra Chahal sa vs ind IND VS SA T20 World Cup 2024