33 साल के इस खिलाड़ी ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले - "नहीं खेलना चाहते क्रिकेट"

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India के इस खिलाड़ी ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, 33 साल की उम्र में अचानक किया संन्यास का ऐलान, बोले- "नहीं खेलना चाहते क्रिकेट"

Team India:  हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम इंडिया ने लगातार 8 मुकाबते जीत कर विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. ये खिलाड़ी अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि अब एक और भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. इस खिलाड़ी को लगातार एक साल से नज़रअंदाज़ भी किया जा रहा है.

Team India का ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास

  • हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के स्टार फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले एक साल से मौका नहीं मिल रहा है.
  • चहल को वनडे विश्व कप 2023 में नज़रअंदाज़ किया गया था. इसके बाद लगातार उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है.
  • हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 का हिस्सा बने चहल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का एक भी मौका नहीं मिला. ऐसे में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चहल को टी-20 टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना मुश्किल होगा.

इस वजह से नहीं मिल रहा है मौका

  • चहल ने टी-20 विश्व कप 2024 के ज़रिए लगभग एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. लेकिन उन्हें रोहित शर्मा ने एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया.
  • दरअसल इन दिनों टीम इंडिया (Team India) में कुलदीप यादव तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए दमदार खेल दिखा रहे हैं. कुलदीप निरंतर भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी विभाग को मज़बूत बना रहे हैं.
  • ऐसे में कुलदीप यादव की जगह चहल को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल हो रहा है. शायद यही वजह है कि वनडे और टी-20 से चहल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में किया कमाल

  • राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर चहल ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी जगह बनाई. चहल को उम्मीद थी कि वो प्लेइंग इलेवन में शामिल होकर भारत के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे.
  • लेकिन ऐसा न हो सका. उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले गए 15 मैच में कुल 18 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. इसके अलावा उन्होंने 30.33 की औसत और 9.41 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.

ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर

team india Yuzvendra Chahal IND vs ZIM T20 World Cup 2024