भगवान का नाम जपने की उम्र में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहा है टीम इंडिया का ये बूढ़ा खिलाड़ी, घोड़ी चढ़ने के लिए है तैयार

Published - 27 Jul 2024, 10:24 AM

team-india-spin-bowler-amit-mishra-is-not-married-yet at age 40

Team India: भारतीय टीम में इन दिनों कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल फिलहाल में शादी की. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की, जिसने अभी तक शादी नहीं की. हालांकि इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू साल 2003 में ही कर लिया है. रोहित और विराट से सीनियर होने के बाद भी इस खिलाड़ी ने अभी तक शादी नहीं की है.

Team India का ये खिलाड़ी अब तक कुंवारा

  • हम बात कर रहे हैं साल 2003 में ही अपने करियर की शुरुआत करने वाले 41 वर्षीय फिरकी गेंदबाज़ अमित मिश्रा (Amit Mishra)की, अमित ने अब तक शादी नहीं रचाई है.
  • उन्हें अभी भी अपनी शादी का इंतज़ार है. सोशल मीडिया पर कई बार उनकी शादी को लेकर फैंस के बीच चर्चा होती रहती है. साल 2015 में वो एक लड़की को लेकर विवादों में फंसे थे, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई थी.
  • हालांकि अपनी क्रिकेट लाइफ को लेकर अमित काफी व्यस्त रहते हैं. इस उम्र में भी वो आआईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से भाग लेते हैं.

विराट कोहली पर किया कटाक्ष

  • अमित वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी कम ही एक्टिव रहते हैं. हाल ही में वो एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे, जिसमें अमित ने अपनी क्रिकेट जर्नी को लेकर बात की थी.
  • हालांकि अपनी बात-चीत में उन्होंने विराट कोहली के नेचर पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि विराट के अंदर घमंड भरा हुआ है. जिसके बाद उनकी चारों ओर आलोचना भी हुई.
  • हालांकि इसी बात-चीत में उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि हिटमैन आज भी वैसे ही हैं जैसे वो मुझसे पहले दिन मिले थे.

7 साल पहले खेला आखिरी मुकाबला

  • अमित ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2017 में खेला था. इसके बाद वो कभी भारतीय टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित नहीं कर सके.
  • उन्होंने अब तक भारत के लिए 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 36 वनडे मैच में अमित ने कुल 64 विकेट झटके हैं, जबकि 10 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के नाम 16 विकेट दर्ज हैं.
  • आईपीएल 2024 में उन्हें एलएसजी की ओर से एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. जिसमें फिरकी गेंदबाज़ ने 20 रन खर्च कर 1 विकेट झटके थे.

ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma amit mishra