Team India vs South Africa के बीच पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरु होगा। सेंचुरियन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। पिछली बार जब भारत यहां दौरे पर आया था, तब टेस्ट सीरीज में 2-1 से मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मगर अब सेंचुरियन में भारत जीत के साथ दौरे की शुरुआत करना चाहेगी। अब जब मैच बड़ा होगा, तो जाहिर है मैदान पर कई रिकॉर्ड बनेंगे और कई टूटेंगे। तो आइए इस आर्टिकल में उन बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो पहले मैच में बन सकते हैं...
Team India vs South Africa Stats Preview
1- Team India के कप्तान विराट कोहली (98) को टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने के लिए दो और कैच की जरूरत है। इसके अलावा विराट यदि इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग (71 शतक)से आगे निकल सकते हैं।
2- भारत के उप-कप्तान केएल राहुल (49) को टेस्ट क्रिकेट में 50 कैच तक पहुंचने के लिए एक और कैच की जरूरत है।
3- भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (195) को 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए पांच और विकेट चाहिए।
4- सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन (427) को टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए महान कपिल देव (434) को पीछे छोड़ने के लिए आठ और विकेटों की जरूरत है।
5- दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम (395) को तीनों प्रारूपों में 400 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत है।
6- भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (97) को क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप में 100 आउट होने को पूरा करने के लिए तीन और आउट की जरूरत है।
7 - दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बनने के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (129) को पूर्व लेग स्पिनर पॉल एडम्स से आगे निकलने के लिए छह और विकेटों की जरूरत है।
8- भारत के दिग्गज अजिंक्य रहाणे (97) को टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच के माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 3 और कैच की जरूरत है।
9- तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (311) को भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान से आगे निकलने के लिए एक और विकेट लेने की जरूरत है और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएंगे।
10- भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (49) को तीनों प्रारूपों में 50 मैच पूरे करने के लिए एक और मैच खेलने की जरूरत है।