16 अगस्त को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसे सालों साल याद रखा जाएगा। यकीनन ये जीत भारत की सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में विराट सेना ने 151 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया। इस जीत पर तमाम भारतीय दिग्गज प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में सौरव गांगुली ने भी टीम की सराहना की है।
सौरव गांगुली ने Team India की तारीफ
Fantastic win for india...what character and guts from the team ..each and every one ..such a pleasure to watch it from so close..@bcci @imVkohli @RaviShastriOfc @JayShah @ThakurArunS @ShuklaRajiv
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 16, 2021
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच की जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। किस तरह से भारत ने हार से फिसलते मैच में जीत दर्ज की। इस जीत के बाद तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स Team India को बधाई देते नजर आ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, जो मैच के दौरान स्टैंड्स में ही मौजूद थे, उन्होंने जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने भारत की इस जीत पर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- "भारत की शानदार जीत... टीम के हर खिलाड़ी ने क्या लाजवाब कैरेक्टर और साहस दिखाया है....इतने करीब से देखना कितना सुखद है.."
दादा ने लॉर्ड्स में ही जर्सी लहराई थी
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली द्वारा 2002 में नेटवेट्स ट्रॉफी जीतने के बाद जर्सी लहराने वाली तस्वीर भी छाई रही। फैंस दादा को सूट-बूट में मैच देखता देख प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक वक्त था जब लॉर्ड्स की बालकनी में कप्तान गांगुली ने जर्सी लहराई थी और अब वह सूट-बूट पहनकर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली व जय शाह टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के भविष्य का फैसला भी करने पहुंचे हैं। देखना दिलचस्प होगा की शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा, तो क्या बीसीसीआई इसे आगे बढ़ाएगी।
हेडिंग्स में होगा अगला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था। लेकिन दूसरे मैच में Team India ने बेहतरीन जीत दर्ज की। इसके बाद अब सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले ओवर के खूबसूरत मैदान पर खेला जाएगा। भारत के पास सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त है और इसे 2-0 में बदलना चाहेगा।