टीम इंडिया में एक साथ खेलेगी 2 भाइयों की खतरनाक जोड़ी, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ते हैं स्टंप

Published - 25 Jun 2023, 08:02 AM

team-india-soon-to-have-2-fast-bowling-brother-as-mohammed-shami-and-mohammed-kaif

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है. शमी गेंद को हवा में दोनों तरफ लहराने में माहिर है. उनकी लहराती गेंद पर बड़े से बड़े बल्लेबाज धाराशायी हो जाते हैं. वहीं उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भी सुर्खियों में हैं. शमी के छोटे भाई भी उनके नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं. कैफ ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है. इस बात की जानकारी खुद शमी ने सोशल मीडिया पर साझा की.

Mohammad Shami का भाई गेंदबाजी में बरपा रहा है कहर

mohammed shami brother mohammad kaif

कहते हैं कि खरबूजा रंग बदलने लगता है. यह कहावत भारत में काफी प्रचलित हैं. अब ऐसा ही कुछ क्रिकेट में देखने को मिल रहा है. दरअसल टीम इंडिया (Team India) स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के भाई मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) उनके नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं. जानते है हम ऐसा क्यू कह रहे हैं? नहीं तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं.

शमी शनदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. यह बात तो लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है? तो इस इसमे नया ये है कि शमी के भाई छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) तेज गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है. यह बात शायद ही कम लोग जानते होंगे?

मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर की. उस फोटो में उनके भाई द्वारा किए हुए प्रर्दशन का स्कोरकार्ड था. स्कोरकार्ड में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने 16.2 ओवर 48 रन देकर5 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी ने अपने भाई की तारीफ करते हुए कैंप्शन में लिखा, “एक बार फिर बहुत अच्छे भाई.”

क्या Team Indiaमें नजर आ सकती है दोनों भाईये की जोड़ी?

mohammed shami brother mohammad kaif

कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर शमी के भाई मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो उनकी मंजिल ज्यादा दूर नहीं है. जब वह आईपीएल और टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आ आ सकते हैं. मोहम्मद कैफ में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.

वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में हाथ आजमाते हैं. उन्होंने बंगाल टी20 चैलेंज 2020 में टाउन क्लब की ओर से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने 58 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 58 रन ठोके थे. अगर वह ऐसा ही खेलते रहे तो उन्हें ऑलराउंडर बनने में काफी मदद मिल सकती है. वैसे भी आज मॉडर्न क्रिकेट में ऑलराउंडरों को अधिक महत्व दिया जाता है.

कुछ ऐसा रहा Mohammad Kaif का करियर

mohammad kaif

शमी के भाई धीरे- धीरे कामयाबी की ओर बढ़ रहे है. भले ही उन्हें क्रिकेट में कम मौके मिले हो. लेकिनक कैफ ने हार नहीं मानी है. वह लगातार मैदान पर पसीना बहा रहे हैं. बता दें कि कैफ ने साल 2021 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. कैफ बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने फर्स्ट क्लास में सिर्फ 2 मैच ही खेले है. जिसमें 1 विकेट अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: BCCI का बड़ा ऐलान, सितंबर में चीन का दौरा करेगी टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, रवींद्र जडेजा होंगे उपकप्तान

Tagged:

indian cricket team mohammad shami mohammad kaif
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.