WTC points Table 2025: इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से मेन इन ब्लू को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया अब WTC पॉइंट्स टेबल पर भी काफी पीछे आ चुकी है. आईसीसी ने इस बात की जानकारी खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की है.
WTC points Table 2025 में हुआ टीम इंडिया को भारी नुकसान
दरअसल अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को ये मुकाबला एक पारी और 32 रनों से गंवाना पड़ गया. जिसके बाद टीम के प्वॉइंट्स टेबल पर भारी नुकसान झेलना पड़ा. टीम हार के बाद नंबर पांच पर पहुंच गई थी, लेकिन अब आईसीसी ने सोलो ओवर नियम के तहत टीम इंडिया को कड़ी सजा सुनाई और टीम के 2 अंक काट लिए. अब टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल पर नंबर 6 पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने इस मैच में काफी सोलो गेंदबाज़ी की थी, जिसकी वजह से रोहित की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू को 2 अंक के साथ खामियाज़ा भुगतना पड़ा.
नंबर 1 पर साउथ अफ्रीका ने किया कब्जा
WTC पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त आईसीसी की वेबसाइट पर साउथ अफ्रीका नंबर 1 पर है. इसके बाद नंबर दो पर पाकिस्तान है, वहीं नंबर 3 पर न्यूज़ीलैंड, इसके अलावा नंबर 4 पर बांग्लादेश की टीम है. नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलिया है, जबकि नंबर 6 पर भारतीय टीम पहुंच चुकी है. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की रेस मे बने रहने के लिए आगामी टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करना होगा.
दो बार बना चुकी है फाइनल में जगह
इससे पहले भारतीय टीम साल 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में विश्व टेस्ट चैंपियशिप फाइनल 2021 में अपनी जगह बना चुकी है. हालांकि इस मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा. वहीं साल 2023 में भी रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने अपनी जगह सुनिश्चित की, लेकिन दूसरी बार भी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रॉफी गंवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका