SL vs IND: आखिरी मैच में क्या हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी, भारत कर सकता है बदलाव
Published - 21 Jul 2021, 06:18 PM

Table of Contents
श्रीलंका क्रिकेट टीम और Team India के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत के लिए श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का मौका है और श्रीलंका के पास घरेलू जमीं पर सम्मान का सवाल है। तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, भारत जीत के बाद भी कर सकता है बदलाव।
धवन के साथ पडिक्कल कर सकते हैं ओपन
Team India ने वनडे सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है। तो अब ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। अब टीम मैनेजमेंट शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ के बजाए देवदत्त पडिक्कल को ओपनिंग करने के लिए मैदान पर भेज सकते हैं।
असल में, पडिक्कल ने घरेलू स्तर पर और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाई है। ऐसे में यकीनन राहुल द्रविड़ युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे। अब धवन तो टीम के कप्तान हैं, तो ऐसे में पडिक्कल शॉ की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।
श्रीलंका नहीं करेगा ओपनिंग जोड़ी में बदलाव
श्रीलंका क्रिकेट टीम के हाथ से सीरीज जीतने का मौका भले ही निकल गया हो, लेकिन यदि वह सीरीज का आखिरी मैच जीत लेती है, तो यकीनन वह खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा सकती है। अब यदि तीसरे मैच की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बात करें, तो टीम मैनेजमेंट शायद ही कोई फेरबदल करे।
क्योंकि श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे मैच में भी उन्होंने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी की थी। वहीं आविष्का फर्नांडो ने 50 (77) रन व मिनोद भानुका ने 36 (42) रन बनाए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Team India: शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर।
श्रीलंका क्रिकेट टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन, कसुन रजिथा।