टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर मैच को अपना नाम किया इस मुकाबले का रिजल्ट आखरी गेंद पर आया जिसमें विराट कोहली जीत के हीरो बनकर उभरे थे. अब टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले के लिए सिडनी पहुंच चुकी है जो कल यानि 27 अक्टूबर को खेला जायेगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी को सड़क पर घूमते हुए देखा जा सकता है. उनकी कई फोटो वायरल हो रही है.
सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित दिखे सिडनी स्ट्रीट पर
दरअसल भारत के आगामी मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) का एक प्रैक्टिस सेशन था. इस ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया और आगामी मैच से पहले थोड़ा आराम करना उचित समझा. ऐसे में भारत के युवा बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी प्रैक्टिस सेशन छोड़ पत्नी देविशा के साथ सिडनी में घूमते हुए नज़र आते हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) के साथ एक वीडियो शेयर की, जिसमें दोनों सिडनी सड़कों पर दिखाई दिए. सूर्यकुमार यादव के साथ- साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी प्रैक्टिस छोड़ अपनी पत्नी रितिका और स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपनी वाइफ के साथ घूमते हुए नज़र आये.
साल 2016 में रचाई थी सूर्या ने शादी
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने साल 2016 में साउथ इंडिया से ताल्लुक रखने वाली देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) से शादी की थी. देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) का जन्म मुंबई के 1993 को मुंबई में हुआ. साल 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन 'द लाइटहाउस प्रोजेक्ट' के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया. वह सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहती हैं. देविशा शेट्टी को कॉलेज लाइफ से डांस का बहुत ही ज्यादा शौक रहा है. डांस प्रोग्राम से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था.
27 अक्टूबर को होगा नीदरलैंड से मुकाबला
भारतीय टीम (Team India) का आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का पलड़ा भारी कहा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है की प्लेइंग 11 में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है. बता दें कि नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है उनकी जगह दीपक हूड्डा की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. इसके साथ ही अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चाहल को भी शामिल किया जा सकता है.