IND(A) vs NZ(A): 1 सितंबर से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम(A) और भारत क्रिकेट टीम(A) के बीच 3 चारदिवसीय और इतने ही एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इन सभी मैचों के लिए बैंगलोर और चेन्नई के मैदानों का चयन किया गया है। इसके साथ ही खबर है दोनों सीरीज के लिए टीमों (Team India) का ऐलान भी किया जा चुका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दोनों ही दल की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है।
रणजी ट्रॉफी 2022 के सितारों को मिली चारदिवसीय टीम में जगह
सबसे पहले बात की जाए चारदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दल की तो इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मेल देखने को मिल रहा है। खासतौर से इस साल के रणजी सीजन के प्रदर्शन के आधार पर इस दल का चयन किया गया है। जिसके तहत सरफराज खान, शुभम शर्मा, यशस्वी जयसवाल और यश दुबे जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को शामिल किया है।
आपको याद करा दें कि सरफराज खान हाल ही में खत्म हुए रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शम्स मुलानी को भी टीम (Team India) में जगह दी गई है। इसके अलावा लाल गेंद के लिए अनुभवी मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर भी टीम का हिस्सा है।
चारदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) - शुभमन गिल, यश दुबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडेकर, शाहबाज अहमद, मणिशंकर मुरासिंह
शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे पृथ्वी शॉ
वहीं एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी गई है दिलचस्प बात ये है कि यहां पृथ्वी शॉ, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड जैसे धुरंधर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, वेंकटेश अय्यर को भी एकदिवसीय टीम में मौका दिया गया है।
एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) - शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, हनुमा विहारी, ईशान किशन, ऋषि धवन, वाशिंगटन सुंदर, प्रवीण दुबे, मयंक मार्कंडे, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, केएस भरत, वेंकटेश अय्यर, पुलकित नाग, राहुल चाहर, यश दयाल।
न्यूजीलैंड 'ए' के भारत दौरे का शेड्यूल
पहला चार दिवसीय मैच: 1 से 4 सितंबर
दूसरा चार दिवसीय मैच: 8 से 11 सितंबर
तीसरा चार दिवसीय मैच: 15 से 18 सितंबर
पहला लिस्ट ए मैच: 22 सितंबर
दूसरा लिस्ट ए मैच: 25 सितंबर
तीसरा लिस्ट ए मैच: 27 सितंबर