भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ अब समाप्त हो गई है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत (Team India) को तीनों मैचों में हराकर 3-0 से सीरीज़ जीत ली है. ऐसे में अपने से कम अनुभवी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम से हारने के बाद भारतीय टीम (Team India) पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर भी टीम की काफी आलोचना की जा रही है. दक्षिण अफ्रीका में भारत (Team India) के खराब प्रदर्शन ने अपने फैंस को काफी निराश किया है. ऐसे में अब एक खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं, इतने मौके बर्बाद करने के बाद अब शायद ही इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में मौका मिले.
श्रेयस अय्यर ने गंवाया एक और मौका
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने खराब प्रदर्शन से सबको काफी नाराज़ किया है. टीम (Team India) में श्रेयस को कई बार मौके दिए गए हैं, लेकिन कभी भी श्रेयस ऐसा लाजवाब प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे उनकी टीम में जगह पक्की हो जाए.
श्रेयस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी तीन पारियों में 17,11 और 26 रन बनाए हैं. एक बार भी श्रेयस अय्यर 30 से उपर के आंकड़े को नहीं छू पाए. पांचवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज़ में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया है. जब टीम (Team India) को उनकी ज़रुरत थी तो श्रेयस खराब शॉर्ट खेलकर ऑउट होते चलते बने. श्रेयस ने किसी प्रकार की इस सीरीज़ में ज़िम्मेदारी नहीं उठाई. वे बेहद ही एमेच्योर खिलाड़ी के रूप में इस सीरीज़ में दिखाई दिए हैं.
श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम (Team India) का मिडिल ऑर्डर मज़बूत करने के लिए टीम में लाया गया था. लेकिन अय्यर ने बिल्कुल भी सूझबूझ से बल्लेबाज़ी नहीं की. बीच पारी में अपनी विकेट फेंककर चलते बने. ऐसे में अय्यर ने भारतीय टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका गवा दिया. इसी के साथ आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह टीम (Team India) में खिलाया जा रहा था. अब शायद ही अय्यर को वेस्टइंडीज़ के साथ घर में होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में मौका मिले.
सूर्यकुमार यादव को मिलेगा मौका
आपको बता दें कि आगामी महीने की 6 तारीख से यानी 6 फरवरी से भारत (Team India) और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. भारत (Team India) इस सीरीज़ की मेज़बानी करता हुआ नज़र आएगा. वहीं श्रेयस अय्यर के खराब प्रदर्शन के बाद टीम (Team India) में अब पांचवे नंबर पर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. घरेलू सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव के पास चमकने का पूरा मौका है. लगभग ये बात तो तय है कि श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शायद ही मौका दिया जाएगा.
इसी के साथ टीम (Team India) में इस वक्त श्रेयस अय्यर की सबसे अच्छी रिप्लेसमेंट के तौर पर ताबरतोड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को देखा जा रहा है. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने की और आगे ले जाने की बखूबी क्षमता है. इसका उदाहरण हमने आईपीएल में बेहद बार देखा है.
टीम इंडिया (Team India) के लिए पांचवे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए सूर्यकुमार को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जब वे अपनी फॉर्म में होते हैं तो वे बड़े से बड़े गेंदबाज़ को अपने आगे टिकने नहीं देते. वे मैदान के चारों ओर शॉर्ट्स खेलने का दम रखते हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सेकड़ो रन कूटे हैं. बहरहाल, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घर में खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा इस बात की उम्मीद की जा रही है ओर सूर्यकुमार इस मौके को दोनों हाथों से स्वीकार कर श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.