विश्व कप 2023 इस साल भारत में हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) होने वाली सभी वनडे सीरीज़ में अपना दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया (Team India) जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करने वाली है जहां पर 2 टेस्ट, 5 टी-20 सीरीज़ के अलावा 3 वनडे मैच की सीरीज़ भी खेली जानी है.
इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का नंबर तीन का धमाकेदार बल्लेबाज़ चोट के कारण बाहर हो चुका है ऐसे में उनकी जगह आईपीएल 2023 में भौकाल काटने वाले केकआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को बड़ा मौका मिल सकता है.
Team India से बाहर चल रहा है ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर हैं. वह इन दिनों भारतीय टीम से चोट के कारण दूर चल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें कंधे में चोट लग गई थी. जिसके कारण वे टीम में अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में अहम भूमिका निभाई है ऐसे में उनकी जगह आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को वनडे टीम में चुना जा सकता है. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 42 वनडे मैच में 46.6 की औसत के साथ 1631 रन बनाए हैं.
यशस्वी जायसवाल को मौके की तलाश
गौरतलब है कि आईपीएल में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया (Team India) में मौके की तलाश है. ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह इन दो युवा खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में बन सकती है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 के 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक को भी अपने नाम किया है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. हालांकि उन्हें मध्य क्रम में मौका मिलता है तो वह शानदार खेल दिखा सकते हैं.
रिंकू सिंह भी ठोक चुके हैं दावा
रिंकू सिंह ने इस बार विस्फोटक बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने पांच गेंद में पांच छक्का जड़ कर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने पेश किया था ऐसे में रिंकू सिंह भी टीम इंडिया में खेलने के लिए बेताब है. आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. इन दो खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया (Team India) में अपनी प्रतिभा को साबित करने का अच्छा मौका है.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स