मनीष पांडे की राह पर चल पड़ा है Team India का ये स्टार बल्लेबाज, खत्म होने की कगार पर है T20 करियर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सिर्फ IPL के शेर बनकर रह गए ये 5 भारतीय खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह हुए फ्लॉप

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इन दिनों एक साथ दो टीमें अलग-अलग देशों का दौरा कर रही हैं. कई युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया जा रहा है. ऐसे में कुछ के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना भी मुश्किल हो गया है. लेकिन, टीम में एक ऐसा प्लेयर भी है जिसे मौके तो मिल रहे हैं लेकिन, उन मौकों का वो सही से फायदा नहीं उठा पा रहा है.

एक वक्त था जब मनीष पांडे (Manish Pandey) का भी यही हाल था और वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लगभग बर्बाद कर बैठे. ऐसा ही कुछ Team India के स्टार बल्लेबाज भी कर रहे हैं. जिसका अंदाजा आप उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगा जा सकते हैं.

मनीष पांडे की तरह मिल रहे मौकों को बर्बाद करने पर तुले हैं Team India का ये स्टार बल्लेबाज

T20 career manish pandey like shreyas iyer

दरअसल कहीं न कहीं अब श्रेयस अय्यर का टी20 करियर खतरे में नजर आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के खत्म होने के साथ ही उनके करियर पर संकट मंडराने लगा है. अंग्रेजी टीम के खिलाफ अय्यर रन बनाने के लिए लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आए. रन बनाना तो दूर उनका क्रीज पर सेट होना भी दुश्वार हो रहा था.

तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए महज 28 रन की बेहद धीमी पारी खेली. टी20 जैसे फॉर्मेट में अपनी इस खराब इनिंग को लेकर वो आलोचकों के निशाने पर चढ़े हुए हैं. Team India के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर जिस तरह के मौकों को गंवा रहे हैं इससे उनके करियर पर ही ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप में भी Team India में जगह बनती नहीं आ रही है नजर

Iyer T20 cricket flop show

इस बात से टीम इंडिया का हर खिलाड़ी वाकिफ है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तैयारी में जुटे हुए हैं और भारत का टॉप ऑर्डर के साथ लगभग पूरा प्लेइंग 11 भी तय होता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन हो सकती है. फिलहाल इस प्लेइंग इलेवन में श्रेयर अय्यर की जगह दूर-दूर तक बनते हुए नहीं नजर आ रही है. उनके आखिरी 6 टी20 मैचों पर एक नजर डालें तो उन्होंने 36, 40, 14, 4, 0, 28 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनना बेहद मुश्किल है.

इस वजह से पांडे से हो रही अय्यर की तुलना

manish pandey like shreyas iyer

आपके मन में अब ये सवाल जरूर चल रहा होगा कि आखिर इस स्टार खिलाड़ी की तुलना मनीष पांडे से क्यों की जा रही है तो ऐसा ही कुछ हाल उनका भी रहा है. एक दौर था जब पांडे को टीम इंडिया के भविष्य के तौर पर देखा जाता था. क्योंकि उनमें वो प्रतिभाएं भी थी जैसी श्रेयस अय्यर में है. साल 2015 में वो वक्त आया जब जिंबाब्वे के खिलाफ मनीष पांडे ने डेब्यू किया और 86 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली.

इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. लेकिन, इसके बाद अपने प्रदर्शन के कारण उनका टीम इंडिया (Team India) से अंदर बाहर होना लगा रहा. इंजरी की भी इसमें अहम भूमिका रही जब कुछ मौके हाथ में आने के बाद भी निकल गए. शानदार आगाज के बाद भी वो भारतीय टीम की ओर से कुछ कमाल नहीं कर सके. अब ऐसे ही ढर्रे पर श्रेयस अय्यर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

team india manish pandey shreyas iyer T20 World Cup 2022