Asia Cup 2022: जिस खिलाड़ी ने भारत के लिए बनाए जमकर रन, उसी को चयनकर्ताओं ने दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर
Published - 09 Aug 2022, 06:19 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:38 AM

Team India: एशिया कप 2022 को लेकर दर्शकों में काफी ज़्यादा उत्साह बना हुआ है. इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज़ 27 अगस्त से होने जा रहा है. जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 8 अगस्त (सोमवार) को एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्सीय दल की घोषणा की है. इस बार मैनेजमेंट ने अनुभवी खिलाड़ियों की बजाय युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया है. जिसमें आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई समेत कई अन्य युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं.
हालांकि सेलेक्टर्स ने अपने एक स्टार युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी, जिसने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को अक्सर मैच जितवाया है और लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, उसको एशिया कप के लिए ऐसे नज़रअंदाज़ किया है मानों जैसे दूध से मक्खी निकाल दी हो.
Shreyas Iyer को चयनकर्ता ने किया नज़रअंदाज़
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के आक्रामक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2022 के लिए बतौर स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में रखा है. यानी अगर कोई मुख्य दल का बल्लेबाज़ चोट के चलते टीम से बाहर होगा, तो ही श्रेयस अय्यर को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा. अय्यर जैसे काबिल खिलाड़ी को यूँ नज़रअंदाज़ करना चयनकर्ताओं को काफी भारी पड़ सकता है. क्योंकि श्रेयस एक गज़ब के बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के चलते टीम इंडिया (Team India) के लिए कई बार महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और मैच भी जितवाया है.
इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुई 3 मैचों की घरेलू T20I श्रृंखला में अय्यर का बल्ला जमकर गरजा था. वह पूरी श्रृंखला में नाबाद रहे थे और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज़ के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था. उन्होंने पहले मैच में 57*, दूसरे मैच में 74*, जबकि आखिरी और तीसरे T20I में नाबाद 73 रन बनाए थे. उन्होंने लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतक जड़कर कहर ढाया था. वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में ओपनिंग करते हुए उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए खुद को साबित किया था. लेकिन, इसके बावजूद भी उन्होंने बुरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.
T20 विश्वकप 2021 में भी बनकर रह गए थे स्टैंड बाई खिलाड़ी
पिछले वर्ष यूएई में खेले गए T20 विश्वकप में भी श्रेयस अय्यर को बतौर स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में लेकर गए थे. जहां उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. अय्यर का प्रदर्शन आईपीएल में भी हर साल ज़बरदस्त रहता है और जब भी उन्हें नीली जर्सी (Team India) पहनने का मौका मिलता है वह अक्सर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते हैं.
हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की T20I श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में अय्यर से पारी का आगाज़ करवाया गया था. टीम (Team India) में नई भूमिका मिलने से भी यह युवा खिलाड़ी बिलकुल नहीं घबराया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ अपने पहले ही मैच में इसने एक कमाल का अर्धशतक जड़ दिया और 64 रनों की एक लाजवाब पारी खेली. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अय्यर को एशिया कप 2022 के मुख्य दल का हिस्सा ना बनाना चयनकर्ताओं की सबसे बड़ी गलती के रूप में बनकर उभर सकता है.