संजू-ईशान या केएल राहुल, कौन होगा एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, कोच ने किया खुलासा

Published - 27 Aug 2023, 12:11 PM

संजू-ईशान या KL Rahul, कौन होगा एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, कोच ने किया खुलासा

KL Rahul: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. टीम की घोषणा बीसीसीआई ने कोई जल्दीबाजी नहीं दिखाई. इसकी वजह थे के एल राहुल. मई 2023 से ही इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर के एल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई हर हाल में टीम में चाहती थी.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम द्वारा राहुल की फिटनेस संबंधित सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद ही एशिया कप के लिए टीम की घोषणा हुए और वे उसमें शामिल थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने उनके प्लेइंग XI में होने की शर्त पर अपनी राय रखी है.

इस शर्त पर प्लेइंग XI में हो राहुल

Kl Rahul
Kl Rahul

पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा है कि, 'के एल राहुल (KL Rahul) को एशिया कप के लिए टीम में जरुर शामिल कर लिया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में तभी मौका मिलना चाहिए जब वे बतौर विकेटकीपर तैयार हों. टॉप पांच बल्लेबाजों में एक विकेटकीपर बल्लेबाज का होना जरुरी ताकि टीम के लिए गेंदबाजी के विकल्प खुले रहें.'

विकेटकीपिंग करते दिखे राहुल

KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया भी शायद संजय बांगड़ के बयान की अहमियत को समझ रही है. दो दिन पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें के एल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग करते दिखे थे. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने लंबे समय तक विकेटकीपिंग की. इसका मतलब ये हुआ कि ईशान किशन का पत्ता कट सकता है और प्लेइंग XI में राहुल की बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एंट्री हो सकती है.

इस नंबर पर खेलेंगे राहुल

Kl Rahul
Kl Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय से नंबर 4 और 5 पर ऐसे बल्लेबाज की तलाश में है जो पारी को फिनिश कर सके. नंबर 4 पर एक तरह से श्रेयस अय्यर के नाम पर सहमति बन चुकी है. 5 वें नंबर पर राहुल को खिलाया जा सकता है. मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग से हटाकर मध्यक्रम में लाया जा रहा है. इसकी वजह ये है कि वे ओपनिंग की तरह मध्यक्रम में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने ऐसा कर के दिखाया भी था. के एल राहुल से एशिया कप में भारत को बहुत उम्मीदे हैं वे उसपर खड़े उतरते हैं या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ओपनर बल्लेबाज हुआ गंभीर बीमार, टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

Tagged:

team india kl rahul asia cup 2023 Sanjay Bangar