भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया (Team India) के घरेलू सीजन 2023-24 का ऐलान कर दिया है। इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत में कुल तीन देश भारत का दौरा करेंगे। बीसीसीआई ने मंगवालर यानी 25 जुलाई को घर पर खेले जाने वाली श्रृंखलाओं के कार्यक्रम की घोषणा की है। वहीं, हाल ही में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में धूल चटाने वाली अफगानिस्तान टीम भी पांच टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा करेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India खेलेगी पांच मैच
25 जुलाई को बीसीसीआई के तरफ से भारतीय टीम (Team India) के घरेलू सत्र 2023-24 के कार्यक्रम का ऐलान किया गया है। भारत को घर पर कुल 16 मुकाबले खेलने हैं। वहीं, बोर्ड ने पहले बार भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज की घोषणा की है। साल 2024 की शुरुआत में दोनों टीम पांच मैच की टी20 सीरीज में आमने सामने होगी।
दरअसल, भारत और अफगानिस्तान पहले बार टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखल में एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली है। दोनों के बीच अब तक चार ही टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें जीत हमेशा भारत की ही हुई है। हालांकि, ये मुकाबले आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट्स में खेले गए हैं। 11 जनवरी (मोहाली), 14 जनवरी (इंदौर) और 17 जनवरी (बेंगलुरू) को दोनों टीम आमने-सामने होगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
पाकिस्तान को चटाई थी धूल
गौरतलब है कि भारतीय टीम (Team India) तटस्थ स्थानों पर हमेशा अफगानिस्तान पर हावी हुई है। लेकिन हाल ही में अफगानिस्तान ने राशिद खान की अगुवाई में पाकिस्तान को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थी। इस प्रारूप में अफ़गान टीम की पाकिस्तान के खिलाफ ये पहली जीत थी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए अफगानिस्तान टीम को चुनौती देना आसान नहीं होगा। बता दें कि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों के लिए और ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा।