टीम इंडिया के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, अफगानिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम के खिलाफ जनवरी में खेलेगी 5 मैचों की T20 सीरीज

Published - 23 Dec 2023, 05:44 AM

Team India के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, अफगानिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम के खिलाफ जनवरी में खेलेगी 5 मैच...

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के फैंस के लिए साल 2023 कड़वी यादें देकर गया है। वर्ल्ड कप फाइनल की हार का जख्म शायद ही कभी भर पाएगा, लेकिन टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को मजबूती देने के इरादे से जुट गई है। क्योंकि जून में टी20 विश्वकप 2024 का आगाज होने जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया (Team India) अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर ही 3 मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इसके बाद एक और खूंखार टीम से भारत को लोहा लेना है जिसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है।

Team India का नया शेड्यूल आया सामने

Image

दरअसल, ये शेड्यूल भारत की सीनियर क्रिकेट टीम (Team India) नहीं बल्कि विकलांग खिलाड़ियों की टीम के लिए जारी किया गया है। ये धुरंधर अपने घर पर ही इंग्लैंड के खिलाफ ताल ठोंकने वाले हैं। 28 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि इन मैचों को फैंस टीवी पर देख पाएंगे या नहीं इसको लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मैदान में जरूर देखा जा सकता है।

भारत की सीनियर टीम खेलेगी 2 टेस्ट

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का सीनियर दल मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। जहां 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने वाला है। भारत अबतक इस दौरे पर अविजित है और अब रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने कब्जे में करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं इसके बाद जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज भी भारत को खेलनी है।

WTC के लिहाज से जीत जरूरी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। फिलहाल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है लेकिन फाइनल में जगह बनाने के लिए लगातार मुकाबले जीतने होंगे। क्योंकि वेस्टइंडीज पर एक मैच ड्रॉ होने के कारण भारत (Team India) को तगड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट खेलने हैं, जिसमें जीत हासिल करना भारत के लिए तेड़ी खीर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें - NZ vs BAN: बांग्लादेश के सामने कीवी टीम के फूले हाथ-पांव, 98 रन पर हुई ढेर, तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Tagged:

team india