T20 के बाद वनडे से संन्यास लेने वाला है ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ टेस्ट में आएगा नजर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: T20 के बाद वनडे से संन्यास लेने वाला है ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, सिर्फ टेस्ट में आएगा नजर

Team India: टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास ले लिया। तीनों सीनियर खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के कंधों पर जिम्मेदारी छोड़ी और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसी कड़ी में अब इन तीनों में से एक खिलाड़ी वनडे से भी संन्यास लेने जा रहा है। ज्यादा संभावना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में ही भारत की सेवा करेगा। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

Team India का सीनियर खिलाड़ी वनडे से भी लेगा संन्यास

  • टीम इंडिया (Team India) के हरफनमोला खिलाड़ी  रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
  • बहुत जल्द वह वनडे से भी संन्यास ले लेंगे। पूरी संभावना है कि चैंपियन ट्रॉफी के बाद वह वनडे को भी अलविदा कह देंगे।
  • उनके वनडे क्रिकेट छोड़ने की वजह बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों का बढ़िया प्रदर्शन है।
  • आपको बता दें कि जडेजा 35 साल के हैं। ऐसे में वह जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रविंद्र जडेजा ले सकते हैं संन्यास

  • पिछले कुछ सालों में अक्षर पटेल का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन अच्छा रहा है।
  • उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • उनके साथ ही वाशिंगटन सुंदर ने भी टी20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है, यही वजह है कि जडेजा जल्द ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनके संन्यास लेने की संभावना है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए तैयार रहना होगा।
  • ऐसे में अगर जडेजा संन्यास नहीं लेते हैं तो वे 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ बने रहेंगे।
  • लेकिन तब तक उनके फिट होने की संभावना कम है। साथ ही उनकी बढ़ती उम्र भी उन्हें मौका नहीं देगी।

रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा

  • गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा ने भारत (Team India) के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 2756 रन बनाए हैं।
  • इसके अलावा उन्होंने कुल 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 220 विकेट भी लिए हैं।
  • टीम इंडिया के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 33 रन देकर 5 विकेट लेना है।

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही श्रीलंका के खिलाफ ODI टीम का ऐलान, 150KMPH वाले 4 गेंदबाजों को मौका

Virat Kohli team india Rohit Sharma ravindra jadeja