पाकिस्तान की जीत के लिए करोड़ों हिन्दुस्तानी करेंगे दुआ, T20 World Cup 2024 के समीकरण के लिए हुआ बहुत जरूरी

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब भारत की नजर पाकिस्तान पर है। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Team india depends on Paksitan win

T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup 2024) में रविवार को दुबई के शारजाह स्टेडियम में भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के खिलाफ 9 रन से जीत हासिल करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

जबकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब भारत की किस्मत पाकिस्तान के हाथों में है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इसका फैसला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के आधार पर होगा। 

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Rahul Dravid की फिर अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री, प्रैक्टिस के दौरान रोहित-विराट और पंत को बल्लेबाजी का ज्ञान देते आए नजर

भारतीय फैंस को करनी होगी पाकिस्तान के लिए दुआ

Indians fans will pray for pakistan

पाकिस्तान जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो भारतीय फैंस पहली बार उनकी जीत के लिए दुआ करेंगे। अगर पाकिस्तान सोमवार को ग्रुप ए के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है।

पाकिस्तान की जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के 4-4 अंक हो जाएंगे। लेकिन बेहतर रन रेट के चलते टीम इंडिया सीधे तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत लेता है तो टीम इंडिया का विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीतने का सपना यहीं खत्म हो जाएगा। 

Team India के लिए क्या है समीकरण?

India Calculation for semifinal qualification

इस मुकाबले में भारत के लिए पाकिस्तान की जीत ही काफी नहीं है। बल्कि उनका कम रनों के अंतर से जीतना भी टीम इंडिया के लिए अहम होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 53 रन या उससे ज्यादा के अंतर से जीतता है या फिर रन चेज करते हुए 10.5 ओवरों में जीत हासिल कर लेता तो उसकी रन रेट बेहतर हो जाएगी और भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकेगा।

हालांकि अगर आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तानी टीम टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीती है।

Team India को भारी पड़ा ऑस्ट्रेलिया से हारना

India in big trouble after loss against aus

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 47 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने क्रमशः 29 और 20 रन बनाए।

यह भी पढ़ेंः पूजा-पाठ भी नहीं हटा पाया Team India के इस खूंखार ओपनर पर लगा ग्रहण, सेलेक्टर्स से ज्यादा करियर बर्बाद होने में खुद का रहा हाथ

harmanpreet kaur ind vs aus ICC Women's T20 World Cup