T20 World Cup 2021 में भारत की हर उम्मीदों को झटका लग चुका है. Team India का आगाज इस मेगा इवेंट में बेहद खराब रहा है. शुरूआत दोनों मैच हारकर भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लगभग सभी सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. इससे भारतीय फैंस को भी काफी आहत पहुंची हैं. अधिकांश क्रिकेटप्रेमियों के जहन में यही बात चल रही है कि टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा. लेकिन, अभी ये उम्मीदें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. क्योंकि अभी किसी भी टीम का पलड़ा भारी पड़ सकता है. इस खबर में बताएंगे कि कैसे स्कॉटलैंड (Scotland) की जीत से भारत की उम्मीदों को उड़ा मिल सकती है.
क्यों न्यूजीलैंड से स्कॉटलैंड कै जीतना जरूरी?
दरअसल अभी कुछ भारतीय फैंस इस उम्मीद में हैं कि स्कॉटलैंड जीत जाए. यदि ऐसा होता है और वो न्यूजीलैंड (New Zealand vs Scotland) को शिकस्त दे देती है तो भारत सेमीफाइनल की दौड़ में फिर से आ सकता है. टी20 विश्व कप में आज दो मैच होने हैं. पहला मैच स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम साढे 7 बजे भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच दूसरा महामुकाबला खेला जाएगा.
अगर भारत को सेमीफाइनल में उतरना है तो इसे केवल अफगानिस्तान से जीतना ही नहीं होगा बल्कि इसके बाद भी दो मैच में अच्छे रन रेट से जीत हासिल करनी होगी. इसके साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि स्कॉटलैंड की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त दे. यदि ऐसा संभव होता है तो भारत की तरह न्यूजीलैंड भी दो मैच हार जाएगा. ऐसा होने पर टीम इंडिया (Team India) और कीवी टीम दोनों एक ही अंक पर पहुंच जाएंगे. या फिर नेट रनरेट के आधार पर तय होगा कि पॉइंट टेबल पर कौन सी टीम ज्यादा बेहतर होगी. यदि ऐसा भी हुआ तो भारत के पास बेहतरीन मौका होगा.
इन समीकरणों ने जिंदा रखा है भारतीय टीम की उम्मीद
प्वाइंट टेबल की बात करें तो टॉप-2 की इस रेस में बरकरार अफगानिस्तान भी भारत की मदद कर सकता है. ये तभी संभव होगा जब टीम इंडिया (Team India) अपने सभी मैच में जीत हासिल करें. इससे वो 6 अंक हासिल कर लेगी. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को शिकस्त दे दे. यदि ये संभव होता है तो अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी 6-6 अंकों पर ही थम जाएंगे. यानी यहां पर भी नेट रनरेट निर्णायक भूमिका अदा करेगा. लेकिन, इस आंकड़े में भी भारत के लिए एक समीकरण कांटा साबित हो सकता है.
जी हैं क्योंकि अफगानिस्तान का नेट रनरेट +3 से ज्यादा है. इसलिए अफगानिस्तान की टीम भारत या न्यूजीलैंड से बेहतर रनरेट के साथ दूसरे स्तान पर कब्जा कर सकती है. यहां पर आप एक बात जान लें कि यह समीकरण है इसमें किसी तरह की कोई उम्मीद या संभावना नहीं है. क्योंकि उम्मीद के मुताबिक देखा जाए तो स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड ज्यादा हावी होगी. कुल मिलाकर जीत की सबसे बड़ी दावेदार न्यूजीलैंड टीम है.
सेमीफाइनल के लिए भारत को इस टीम से होगी ज्यादा उम्मीद
अफगानिस्तान के नेट रनरेट ज्यादा होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) की उम्मीदें स्कॉटलैंड से ज्यादा होंगी. स्कॉटलैंड के जैसे नामीबिया भी अपने सभी मैच गंवाकर सेमीफाइनल से पहले बाहर हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान ग्रुप-2 से अपने सारे मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है. यानी कि इस ग्रुप में सिर्फ दूसरे नंबर के लिए जंग जारी है. जबकि ग्रुप-1 की बात करें तो इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए टिकट कटा चुकी है.