कभी था वर्ल्ड कप का दावेदार, अब दर ब दर की ठोकरे खा रहा है ये खिलाड़ी, 30 की उम्र में संन्यास की आई नौबत

author-image
Nishant Kumar
New Update
कभी था T20 World Cup 2024 का दावेदार, अब दर ब दर की ठोकरे खा रहा है ये खिलाड़ी, 30 की उम्र में संन्यास की आई नौबत

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता । खिताब को जीतने के बाद रोहित, विराट और जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जहां इन तीनों खिलाड़ियों ने खुद ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तो एक 30 वर्षीय विकेटकीपर का करियर अवसरों की कमी के कारण खुद ही खत्म हो रहा है।

खास बात यह है कि यह खिलाड़ी ICC इवेंट में चुने जाने का हकदार था। लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। अब स्थिति यह है कि चयनकर्ताओं ने उसे नजरअंदाज कर दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...

T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी की हुई अनदेखी

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन का चयन किया गया था।
  • लेकिन इन दोनों से पहले वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर की पसंद जितेश शर्मा थे।
  • इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज तक उन्हें विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद के तौर पर गिना जा रहा था।
  • लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, चोट से वापसी के बाद आईपीएल में ऋषभ पंत के अच्छे प्रदर्शन के कारण उनकी जगह कट गई।

जितेश शर्मा को मौका मिलना मुश्किल

  • उम्मीद थी कि जितेश शर्मा का चयन विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 ) के बाद होगा। लेकिन तब उन्हें वह मौका नहीं मिला।
  • जुलाई में हुए आईसीसी इवेंट के बाद अब तक भारत ने 2 टी20 सीरीज खेली हैं।
  • लेकिन दोनों में ही जितेश का चयन नहीं हुआ। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ जितेश को मौका दिया गया था।
  • लेकिन यह मौका उन्हें तब मिला जब संजू सैमसन उपलब्ध नहीं थे। यानी वे चयन की पहली पसंद नहीं थे।

जितेश शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर लगा ब्रेक

  • इन तथ्यों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि जितेश शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर लंबे समय से रुका हुआ है, अब वे कब वापसी करेंगे यह बड़ा सवाल होगा।
  • अगर भारत के लिए खेले गए मैचों में उनके प्रदर्शन की बात करें तो जितेश ने 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 147.05 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने अक्टूबर 2023 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
  • उन्होंने इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
  • वह अफगानिस्तान सीरीज में मिले मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे

ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा बाहर तो हार्दिक-बुमराह समेत इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन

team india jitesh sharma T20 World Cup 2024